जींद: बुधवार को जींद के उचाना में जेजेपी और एएसपी गठबंधन की रैली हुई. इस रैली में जेजेपी सुप्रीमो अजय चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और आजाद समाज पार्टी के सांसद चंद्रशेखर शामिल हुए. रैली में अजय चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की सरकार बनने पर ही किसान एवं कमेरे वर्ग का भला हो सकता है. इसलिए हम सब मिलकर पांच अक्टूबर को जेजेपी-एएसपी प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीताकर विधानसभा में भेजें.
उचाना हलका नहीं परिवार है
अजय चौटाला ने कहा कि दुष्यंत सारी उम्र उचाना की सेवा करना चाहता है. उचाना के लिए दुष्यंत का विकास का विजन धरातल पर दिख रहा है, अब इसे और ताकत देने की बारी आ गई है. भारी भीड़ से गदगद जेजेपी-एएसपी प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने उचाना को एक हलका नहीं बल्कि परिवार माना है. उन्होंने कहा कि उचाना की तरक्की के लिए वे हर समय तत्पर रहे हैं और आखिरी सांस तक यहां के लिए काम करते रहेंगे. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उचाना की सड़कें अपने आप बयान कर रही है कि यहां पर कितना विकास हुआ है. पूर्व डिप्टी सीएम ने आशा व्यक्त की कि पिछली बार की तरह इस बार भी उन्हें उचाना का भरपूर आशीर्वाद मिलेगा और जेजेपी की चाबी से ही विधानसभा का ताला खुलेगा.
'बीजेपी का सीएम पर्ची से, कांग्रेस का खर्ची से बनता है'
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी के पर्ची-खर्ची के नारे की पोल खोलते हुए कहा कि भाजपा का सीएम भी पर्ची से बनता है, दिल्ली से एक पर्ची आती है वो विधायकों को पढ़कर सुना दी जाती है. वहीं कांग्रेस में सीएम खर्ची से बनता है. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि जनता का मुख्यमंत्री बनाने के लिए जेजेपी-एएसपी का साथ दें और पर्ची-खर्ची की जोड़ी भाजपा-कांग्रेस को उखाड़ कर फेंकने का काम करें. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी-एएसपी गठबंधन की सरकार बनने पर हम घोषणा पत्र के सभी वादे पूरे करके हरियाणा को प्रगति के पथ पर अग्रसर करेंगे.