भिलाई\दुर्ग:खुर्सीपार थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक का नाम श्यामकुमार उर्फ मोनू था. आरोपियों ने पहले युवक को शराब पिलाई और फिर उसकी निर्मम हत्या कर दी. युवक की हत्या के बाद आरोपियों ने उसका नग्न शव आईआईटी मैदान में फेंक दिया. साल 2022 फरवरी के महीने की ये घटना है. शव बरामद होने के बाद इस घटना की जांच खुर्सीपार पुलिस ने शुरू की.
युवक के हत्या के आरोपी 3 दिन में गिरफ्तार:खुर्सीपार पुलिस ने हत्या के इस मामले में घटना के 72 घंटे के अंदर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. तीनों आरोपियों के नाम बलराम क्षत्रिय, झुमन साहू और यशवंत यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि आरोपी बलराम क्षत्रिय ने अपने दो साथियों झुमन और यशवंत की मदद से पहले युवक की हत्या की और फिर शव को फेंकने के बाद उससे जुड़ी चीजों को ठिकाने लगाया.