ETV Bharat / bharat

दंतेवाड़ा में बारूदी साजिश नाकाम, अरनपुर में माओवादियों का लगाया IED डिफ्यूज - IED RECOVERED FROM DANTEWADA

बीडीएस टीम ने एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान बम को बरामद किया.

IED RECOVERED FROM DANTEWADA
माओवादियों का लगाया IED डिफ्यूज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 23, 2025, 7:46 PM IST

Updated : Jan 23, 2025, 8:31 PM IST

दंतेवाड़ा: रुटीन सर्च ऑपरेशन पर निकले जवानों ने अरनपुर थाना इलाके के जंगल से आईईडी बरामद किया. जवानों को एंबुश में फंसाने के लिए माओवादियों ने बम को फिट किया था. सर्च ऑपरेशन पर निकली फोर्स ने बीडीएस टीम की मदद से आईईडी को डिफ्यूज कर दिया. अरनपुर पुलिस के मुताबिक माओादियों के लगाए बम का वजन 2 किलो का रहा. समय रहते जवानों ने बम को खोज निकाला नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था.

एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान मिला बम: पूरे बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. गुरुवार को फोर्स जब सर्चिंग के लिए निकली तो उनको अरनपुर के बर्रेम में जमीन के नीचे बम दबे होने के संकेत मेटल डिटेक्टर के जरिए मिले. जवान के साथ चल रहे बीडीएस की टीम ने तत्काल इलाके को खाली कराकर जमीन के नीचे दबे बम को चेक किया. फोर्स ने तत्काल बम को मौके पर ही विस्फोट कर नष्ट कर दिया.

माओवादियों का लगाया IED डिफ्यूज (ETV Bharat)

टीम गश्त पर निकली थी. सर्च अभियान के दौरान एरिया डोमिनेशन का काम चल रहा था. अरनपुर मार्ग से करीब पांच किमी की दूरी पर ग्राम समेली से बर्रेम जाने वाले मार्ग पर हमें खतरा नजर आया. जांच के दौरान मौके से पांच किलो का प्रेशर आईईडी बरामद किया - शंकरलाल ध्रुव, थाना प्रभारी

बस्तर में चल रहा एंटी नक्सल ऑपरेशन: माओवादियों के सफाए के लिए पूरे बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एंटी नक्सली ऑपरेशन के दौरान अब नक्सलियों से सुरक्षित माने जाने वाले इलाकों में सर्चिंग के लिए जाते हैं. एंटी नक्सल ऑपरेशन से जवानों को बड़ी सफलता मिली रही है.

लोन वर्राटू और पूना नर्कोम योजना: एंटी नक्सल ऑपरेशन के साथ साथ बस्तर में माओवादियों के पुनर्वास के लिए सरकार लोन वर्राटू और पूना नर्कोम योजना चला रही है. योजना के तहत माओवादियों के पुनर्वास पर राज्य सरकार बड़े पैमाने पर काम कर रही है. पुनर्वास नीति के तहत माओादियों को नकद राशि के साथ सात कई सुविधाएं भी सरकार दे रही है. खुद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा है कि सरेंडर करने वालों को हर महीने दस हजार सरकार देगी.

2026 तक माओवाद खत्म करने का संकल्प: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी ने साल 2026 तक माओवाद के खात्मे की बात कही है. बीजापुर और गरियाबंद एनकाउंटर के बाद खुद केंद्रीय गृहमंत्री ने जवानों की तारीफ की है. सीएम साय और विजय शर्मा ने कहा है कि जिस तरह से हम आगे बढ़ रहे हैं वो एक साहसिक कदम है. समय से पहले हम माओवाद के खात्मे का लक्ष्य हासिल कर लेंगे.

बीजापुर पार्ट टू की साजिश नाकाम, बासागुड़ा में 50 किलो का बम डिफ्यूज
बस्तर में नक्सलवाद पर प्रहार, बीजापुर में नक्सलियों का हाईटेक ट्रेनिंग कैंप तबाह, गंगालूर से तीन नक्सली अरेस्ट
बीजापुर में 8 आईईडी बरामद, नक्सलियों का डेंजरस प्लान फेल, बारूद से दहलाने की थी साजिश

दंतेवाड़ा: रुटीन सर्च ऑपरेशन पर निकले जवानों ने अरनपुर थाना इलाके के जंगल से आईईडी बरामद किया. जवानों को एंबुश में फंसाने के लिए माओवादियों ने बम को फिट किया था. सर्च ऑपरेशन पर निकली फोर्स ने बीडीएस टीम की मदद से आईईडी को डिफ्यूज कर दिया. अरनपुर पुलिस के मुताबिक माओादियों के लगाए बम का वजन 2 किलो का रहा. समय रहते जवानों ने बम को खोज निकाला नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था.

एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान मिला बम: पूरे बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. गुरुवार को फोर्स जब सर्चिंग के लिए निकली तो उनको अरनपुर के बर्रेम में जमीन के नीचे बम दबे होने के संकेत मेटल डिटेक्टर के जरिए मिले. जवान के साथ चल रहे बीडीएस की टीम ने तत्काल इलाके को खाली कराकर जमीन के नीचे दबे बम को चेक किया. फोर्स ने तत्काल बम को मौके पर ही विस्फोट कर नष्ट कर दिया.

माओवादियों का लगाया IED डिफ्यूज (ETV Bharat)

टीम गश्त पर निकली थी. सर्च अभियान के दौरान एरिया डोमिनेशन का काम चल रहा था. अरनपुर मार्ग से करीब पांच किमी की दूरी पर ग्राम समेली से बर्रेम जाने वाले मार्ग पर हमें खतरा नजर आया. जांच के दौरान मौके से पांच किलो का प्रेशर आईईडी बरामद किया - शंकरलाल ध्रुव, थाना प्रभारी

बस्तर में चल रहा एंटी नक्सल ऑपरेशन: माओवादियों के सफाए के लिए पूरे बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एंटी नक्सली ऑपरेशन के दौरान अब नक्सलियों से सुरक्षित माने जाने वाले इलाकों में सर्चिंग के लिए जाते हैं. एंटी नक्सल ऑपरेशन से जवानों को बड़ी सफलता मिली रही है.

लोन वर्राटू और पूना नर्कोम योजना: एंटी नक्सल ऑपरेशन के साथ साथ बस्तर में माओवादियों के पुनर्वास के लिए सरकार लोन वर्राटू और पूना नर्कोम योजना चला रही है. योजना के तहत माओवादियों के पुनर्वास पर राज्य सरकार बड़े पैमाने पर काम कर रही है. पुनर्वास नीति के तहत माओादियों को नकद राशि के साथ सात कई सुविधाएं भी सरकार दे रही है. खुद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा है कि सरेंडर करने वालों को हर महीने दस हजार सरकार देगी.

2026 तक माओवाद खत्म करने का संकल्प: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी ने साल 2026 तक माओवाद के खात्मे की बात कही है. बीजापुर और गरियाबंद एनकाउंटर के बाद खुद केंद्रीय गृहमंत्री ने जवानों की तारीफ की है. सीएम साय और विजय शर्मा ने कहा है कि जिस तरह से हम आगे बढ़ रहे हैं वो एक साहसिक कदम है. समय से पहले हम माओवाद के खात्मे का लक्ष्य हासिल कर लेंगे.

बीजापुर पार्ट टू की साजिश नाकाम, बासागुड़ा में 50 किलो का बम डिफ्यूज
बस्तर में नक्सलवाद पर प्रहार, बीजापुर में नक्सलियों का हाईटेक ट्रेनिंग कैंप तबाह, गंगालूर से तीन नक्सली अरेस्ट
बीजापुर में 8 आईईडी बरामद, नक्सलियों का डेंजरस प्लान फेल, बारूद से दहलाने की थी साजिश
Last Updated : Jan 23, 2025, 8:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.