मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर: चिरमिरी नगर निगम का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है. कांग्रेस ने यहां से पूर्व विधायक और पेशे से डॉक्टर विनय जायसवाल को मैदान में उतारा है. जायसवाल का मुकाबला बीजेपी के डॉ राम नरेश राय से है. डॉ राम नरेश राय पेश से वकील हैं. दोनों महारथियों का इलाके में अच्छा खासा जनाधार है. रविवार को बीजेपी प्रत्याशी राम नरेश राय के प्रचार के लिए खुद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जनता का उत्साह और कार्यकर्ता का विश्वास जीत दिलाएगा.
चिरमिरी में कांटे की टक्कर: चिरमिरी नगर पालिका चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी की ओर से खुद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रचार का मोर्चा संभाल लिया है. रविवार को नगर पंचायत झगराखांड में चुनाव सभा करते हुए कहा कि हम अपने काम की बदौलत जीतेंगे. मंत्रीजी ने दावा किया कि चिरमिरी में जो भी विकास का काम किया है उसका फल हमें जनता देगी. कांग्रेस प्रत्याशी विनय जायसवाल ने कहा कि ये चुनाव जनता और हमारे बीचे के बने विश्वास का है. जनता हमारे साथ खड़ी है.
''डबल इंजन सरकार कर रही विकास'': मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार लगातार जनता के लिए काम कर रही है. मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार सिर्फ लूट और भ्रष्टाचार में लिप्त रही. कांग्रेस प्रत्याशी डॉ विनय जायसवाल ने कहा कि हम चिरमिरी की जनता के साथ शुरु से जुड़े रहे हैं. जायसवाल ने कहा कि हम युवाओं, महिलाओं और बुनियादी सुविधाओं के लिए काम करना है.