ETV Bharat / state

चिरमिरी नगर निगम चुनाव: प्रचार में उतरे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल - चिरमिरी नगर निगम चुनाव

चिरमिरी में कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ विनय जायसवाल का मुकाबला बीजेपी के डॉ राम नरेश राय से है.

Health Minister Shyam Bihari Jaiswal
चिरमिरी नगर निगम चुनाव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 2, 2025, 10:46 PM IST

Updated : Feb 2, 2025, 10:58 PM IST

मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर: चिरमिरी नगर निगम का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है. कांग्रेस ने यहां से पूर्व विधायक और पेशे से डॉक्टर विनय जायसवाल को मैदान में उतारा है. जायसवाल का मुकाबला बीजेपी के डॉ राम नरेश राय से है. डॉ राम नरेश राय पेश से वकील हैं. दोनों महारथियों का इलाके में अच्छा खासा जनाधार है. रविवार को बीजेपी प्रत्याशी राम नरेश राय के प्रचार के लिए खुद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जनता का उत्साह और कार्यकर्ता का विश्वास जीत दिलाएगा.

चिरमिरी में कांटे की टक्कर: चिरमिरी नगर पालिका चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी की ओर से खुद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रचार का मोर्चा संभाल लिया है. रविवार को नगर पंचायत झगराखांड में चुनाव सभा करते हुए कहा कि हम अपने काम की बदौलत जीतेंगे. मंत्रीजी ने दावा किया कि चिरमिरी में जो भी विकास का काम किया है उसका फल हमें जनता देगी. कांग्रेस प्रत्याशी विनय जायसवाल ने कहा कि ये चुनाव जनता और हमारे बीचे के बने विश्वास का है. जनता हमारे साथ खड़ी है.

चिरमिरी नगर निगम चुनाव (ETV Bharat)

''डबल इंजन सरकार कर रही विकास'': मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार लगातार जनता के लिए काम कर रही है. मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार सिर्फ लूट और भ्रष्टाचार में लिप्त रही. कांग्रेस प्रत्याशी डॉ विनय जायसवाल ने कहा कि हम चिरमिरी की जनता के साथ शुरु से जुड़े रहे हैं. जायसवाल ने कहा कि हम युवाओं, महिलाओं और बुनियादी सुविधाओं के लिए काम करना है.

देश का बजट है विकसित भारत का रोडमैप: ओपी चौधरी
दुर्ग अस्पताल में बदल गया 'लाल', शबाना का बेटा पहुंचा साधना की गोद में
बीजापुर में नक्सलियों की बारूदी प्लानिंग डिकोड, नहीं तो दहल जाता नक्सलगढ़

मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर: चिरमिरी नगर निगम का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है. कांग्रेस ने यहां से पूर्व विधायक और पेशे से डॉक्टर विनय जायसवाल को मैदान में उतारा है. जायसवाल का मुकाबला बीजेपी के डॉ राम नरेश राय से है. डॉ राम नरेश राय पेश से वकील हैं. दोनों महारथियों का इलाके में अच्छा खासा जनाधार है. रविवार को बीजेपी प्रत्याशी राम नरेश राय के प्रचार के लिए खुद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जनता का उत्साह और कार्यकर्ता का विश्वास जीत दिलाएगा.

चिरमिरी में कांटे की टक्कर: चिरमिरी नगर पालिका चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी की ओर से खुद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रचार का मोर्चा संभाल लिया है. रविवार को नगर पंचायत झगराखांड में चुनाव सभा करते हुए कहा कि हम अपने काम की बदौलत जीतेंगे. मंत्रीजी ने दावा किया कि चिरमिरी में जो भी विकास का काम किया है उसका फल हमें जनता देगी. कांग्रेस प्रत्याशी विनय जायसवाल ने कहा कि ये चुनाव जनता और हमारे बीचे के बने विश्वास का है. जनता हमारे साथ खड़ी है.

चिरमिरी नगर निगम चुनाव (ETV Bharat)

''डबल इंजन सरकार कर रही विकास'': मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार लगातार जनता के लिए काम कर रही है. मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार सिर्फ लूट और भ्रष्टाचार में लिप्त रही. कांग्रेस प्रत्याशी डॉ विनय जायसवाल ने कहा कि हम चिरमिरी की जनता के साथ शुरु से जुड़े रहे हैं. जायसवाल ने कहा कि हम युवाओं, महिलाओं और बुनियादी सुविधाओं के लिए काम करना है.

देश का बजट है विकसित भारत का रोडमैप: ओपी चौधरी
दुर्ग अस्पताल में बदल गया 'लाल', शबाना का बेटा पहुंचा साधना की गोद में
बीजापुर में नक्सलियों की बारूदी प्लानिंग डिकोड, नहीं तो दहल जाता नक्सलगढ़
Last Updated : Feb 2, 2025, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.