ETV Bharat / state

बसंत पंचमी पर जशपुर शारदा धाम पहुंचे सीएम साय, मां सरस्वती से मांगा आशीर्वाद - BASANT PANCHAMI 2025

बसंत पंचमी का पर्व आ चुका है. सीएम साय ने जशपुर के शारदा धाम में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 2, 2025, 10:45 PM IST

जशपुर: बसंत पंचमी पर्व पर सीएम साय जशपुर के प्रसिद्ध शारदा धाम में पहुंचे हैं. उन्होंने माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना माता सरस्वती से की है. शारदा धाम के परिसर में उन्होंने वहां मौजूद लोगों के साथ पूजा अर्चना की है. इस मौके पर बीजेपी के बड़े नेता और कार्यकर्ता भी सीएम साय के साथ मौजूद रहे. सीएम ने पूजा अर्चना करने के बाद शारदा धाम में मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित किया.

"मां सरस्वती की कृपा सब पर बनी रहे": सीएम विष्णुदेव साय ने शारदा धाम में पूजा अर्चना कर सभी श्रद्धालुओं से बात की और उन्हें संबोधित किया. सीएम ने कहा कि मां सरस्वती की कृपा हमेशा आप सब पर बनी रहे. आपके कंठ में सदा मां सरस्वती विराजमान रहे. वेदों में कहा गया है कि मानव योनि में जन्म लेना सौभाग्य की बात है. 84 लाख योनियों में भटकने के बाद हमें मानव जीवन मिलता है. हमारे कर्म ऐसे रहने चाहिए जब हम इस दुनिया से जाएं तो लोग हमें याद रखे.

जशपुर शारदा धाम पहुंचे सीएम (ETV BHARAT)

हम सब को मिलकर सनातन धर्म को मजबूत बनाना है. इस धाम में शिक्षा के लिए अलख जगाने के साथ ही खेलों को भी बढ़ाया जा रहा है. इस धाम के बगल में बह रही गिरमा नदी दो प्रदेशों की संस्कृति को समाहित कर अविरल धारा के साथ बह रही है- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

Puja at Jashpur Sharda Dham
शारदा धाम में पूजा करते सीएम साय (ETV BHARAT)

शारदा धाम में 24 घंटेट होता है कीर्तन: जशपुर के डेवाडेलंगी में मां शारदा धाम स्थापित है. इस पावन धाम में 24 घंटे का अखंड श्रीहरि कीर्तन होता रहता है. इसके साथ ही राम नाम का जाप भी होता है. इस आयोजन में आस पास के 48 गांवों के श्रद्धालु पहुंचे हैं. शारदा धाम को पर्यटन स्थल का दर्जा प्राप्त है. इसके पास ही गिरमा नदी बहती है. इस नदी के एक ओर छत्तसीगढ़ और दूसरी ओर झारखंड प्रदेश स्थित है.

CM Sai meets workers and people
कार्यकर्ताओं और लोगों से मिलते सीएम साय (ETV BHARAT)

धन के दाता शुक्र ने बदली चाल, इन राशियों का गोल्डन टाइम शुरू, हर काम में मिलेगी सफलता!

अपनी राशि के अनुसार मां सरस्वती को जरूर चढ़ाएं ये चीजें... मिलेगा ज्ञान और बुद्धि का वरदान!

बसंत पंचमी 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने दी शुभकामनाएं, मां सरस्वती से की सुख-समृद्धि की प्रार्थना

दंतेवाड़ा में बसंत पंचमी पर त्रिशूल स्थापना के साथ मेला मड़ई का हुआ आगाज

जशपुर: बसंत पंचमी पर्व पर सीएम साय जशपुर के प्रसिद्ध शारदा धाम में पहुंचे हैं. उन्होंने माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना माता सरस्वती से की है. शारदा धाम के परिसर में उन्होंने वहां मौजूद लोगों के साथ पूजा अर्चना की है. इस मौके पर बीजेपी के बड़े नेता और कार्यकर्ता भी सीएम साय के साथ मौजूद रहे. सीएम ने पूजा अर्चना करने के बाद शारदा धाम में मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित किया.

"मां सरस्वती की कृपा सब पर बनी रहे": सीएम विष्णुदेव साय ने शारदा धाम में पूजा अर्चना कर सभी श्रद्धालुओं से बात की और उन्हें संबोधित किया. सीएम ने कहा कि मां सरस्वती की कृपा हमेशा आप सब पर बनी रहे. आपके कंठ में सदा मां सरस्वती विराजमान रहे. वेदों में कहा गया है कि मानव योनि में जन्म लेना सौभाग्य की बात है. 84 लाख योनियों में भटकने के बाद हमें मानव जीवन मिलता है. हमारे कर्म ऐसे रहने चाहिए जब हम इस दुनिया से जाएं तो लोग हमें याद रखे.

जशपुर शारदा धाम पहुंचे सीएम (ETV BHARAT)

हम सब को मिलकर सनातन धर्म को मजबूत बनाना है. इस धाम में शिक्षा के लिए अलख जगाने के साथ ही खेलों को भी बढ़ाया जा रहा है. इस धाम के बगल में बह रही गिरमा नदी दो प्रदेशों की संस्कृति को समाहित कर अविरल धारा के साथ बह रही है- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

Puja at Jashpur Sharda Dham
शारदा धाम में पूजा करते सीएम साय (ETV BHARAT)

शारदा धाम में 24 घंटेट होता है कीर्तन: जशपुर के डेवाडेलंगी में मां शारदा धाम स्थापित है. इस पावन धाम में 24 घंटे का अखंड श्रीहरि कीर्तन होता रहता है. इसके साथ ही राम नाम का जाप भी होता है. इस आयोजन में आस पास के 48 गांवों के श्रद्धालु पहुंचे हैं. शारदा धाम को पर्यटन स्थल का दर्जा प्राप्त है. इसके पास ही गिरमा नदी बहती है. इस नदी के एक ओर छत्तसीगढ़ और दूसरी ओर झारखंड प्रदेश स्थित है.

CM Sai meets workers and people
कार्यकर्ताओं और लोगों से मिलते सीएम साय (ETV BHARAT)

धन के दाता शुक्र ने बदली चाल, इन राशियों का गोल्डन टाइम शुरू, हर काम में मिलेगी सफलता!

अपनी राशि के अनुसार मां सरस्वती को जरूर चढ़ाएं ये चीजें... मिलेगा ज्ञान और बुद्धि का वरदान!

बसंत पंचमी 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने दी शुभकामनाएं, मां सरस्वती से की सुख-समृद्धि की प्रार्थना

दंतेवाड़ा में बसंत पंचमी पर त्रिशूल स्थापना के साथ मेला मड़ई का हुआ आगाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.