ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस पर 76 फीट लंबी तिरंगा यात्रा, एनएसयूआई का आयोजन, कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता होंगे शामिल - SEVENTY SIX FEET LONG TRICOLOR

गणतंत्र दिवस के अवसर पर एनएसयूआई 76 फीट लंबा तिरंगा यात्रा निकालेगी.इस तिरंगा यात्रा की तैयारी पूरी हो चुकी है.

tricolor procession organized by NSUI
गणतंत्र दिवस पर 76 फीट लंबी तिरंगा यात्रा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 23, 2025, 7:27 PM IST

Updated : Jan 23, 2025, 7:44 PM IST

दुर्ग : दुर्ग में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को एनएसयूआई बड़ा आयोजन करने वाली है. जिसमें सुबह साढ़े 10 बजे एनएसयूआई ने 76 फीट लंबी तिरंगा पैदल यात्रा का आयोजन किया है. एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आकाश कन्नौजिया और दुर्ग लोकसभा प्रभारी सौरभ मिश्रा ने बताया कि पिछले साल भिलाई नगर के विधायक देवेन्द्र यादव ने तिरंगा यात्रा निकाली थी. उसी से प्रेरणा लेकर हम लोग ये तिरंगा पैदल यात्रा निकाल रहे हैं.

कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल होंगे : इस पदयात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही कांग्रेस, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल सहित एनएसयूआई के सदस्यों के अलावा सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल होकर तिरंगा का मान बढ़ाएंगे.

गणतंत्र दिवस पर 76 फीट लंबी तिरंगा यात्रा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

तिरंगा की पैदल यात्रा सुबह साढ़े 10 बजे ग्लोब चौक से पुष्प वर्षा और देश भक्ति गानों के साथ निकाली जाएगी. जो शहीद पार्क सेक्टर 5 में जाकर खत्म होगी. इस बार देश 76वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है, इसलिए हम लोग इस बार 76 फीट लंबी तिरंगा बनाया जा रहा है. जिसको पकड़कर पैदल यात्रा निकाली जाएगी- आकाश कन्नौजिया, NSUI प्रदेश महासचिव

हर साल निकलेगी तिरंगा यात्रा : एनएसयूआई के सदस्यों ने बताया कि हर साल ये तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. हर वर्ष इसकी लंबाई एक-एक फीट बढ़ती जाएगी. तिरंगा यात्रा पहुंचने के पहले छात्र शहीद पार्क में उत्साह पूर्वक रंगोली बनाएंगे. जो बेहद ही आकर्षण का केन्द्र होगा. इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आकाश कन्नौजिया के साथ लोकसभा प्रभारी सौरभ मिश्रा, फराज अहमद, निखिल चौबे, सुरेन्द्र बाघमारे, करण वैष्णव, आकाश कुर्रे, दीपक पाल, आकाश दाहत सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई के पदाधिकारी उपस्थित थे.


गणतंत्र दिवस समारोह : भारतपर्व में दिखेगी रामनामी संस्कृति की झलक,आध्यात्मिक परंपरा का है बखान

डिजिटल युग का प्राचीन गांव मानकोट , सड़क बिजली और पानी को तरसते ग्रामीण

साल 2024 में घरेलू हिंसा से जुड़ी शिकायतों का ग्राफ रहा ऊंचा, कई मामलों को पुलिस ने थाने में सुलझाया

दुर्ग : दुर्ग में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को एनएसयूआई बड़ा आयोजन करने वाली है. जिसमें सुबह साढ़े 10 बजे एनएसयूआई ने 76 फीट लंबी तिरंगा पैदल यात्रा का आयोजन किया है. एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आकाश कन्नौजिया और दुर्ग लोकसभा प्रभारी सौरभ मिश्रा ने बताया कि पिछले साल भिलाई नगर के विधायक देवेन्द्र यादव ने तिरंगा यात्रा निकाली थी. उसी से प्रेरणा लेकर हम लोग ये तिरंगा पैदल यात्रा निकाल रहे हैं.

कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल होंगे : इस पदयात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही कांग्रेस, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल सहित एनएसयूआई के सदस्यों के अलावा सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल होकर तिरंगा का मान बढ़ाएंगे.

गणतंत्र दिवस पर 76 फीट लंबी तिरंगा यात्रा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

तिरंगा की पैदल यात्रा सुबह साढ़े 10 बजे ग्लोब चौक से पुष्प वर्षा और देश भक्ति गानों के साथ निकाली जाएगी. जो शहीद पार्क सेक्टर 5 में जाकर खत्म होगी. इस बार देश 76वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है, इसलिए हम लोग इस बार 76 फीट लंबी तिरंगा बनाया जा रहा है. जिसको पकड़कर पैदल यात्रा निकाली जाएगी- आकाश कन्नौजिया, NSUI प्रदेश महासचिव

हर साल निकलेगी तिरंगा यात्रा : एनएसयूआई के सदस्यों ने बताया कि हर साल ये तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. हर वर्ष इसकी लंबाई एक-एक फीट बढ़ती जाएगी. तिरंगा यात्रा पहुंचने के पहले छात्र शहीद पार्क में उत्साह पूर्वक रंगोली बनाएंगे. जो बेहद ही आकर्षण का केन्द्र होगा. इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आकाश कन्नौजिया के साथ लोकसभा प्रभारी सौरभ मिश्रा, फराज अहमद, निखिल चौबे, सुरेन्द्र बाघमारे, करण वैष्णव, आकाश कुर्रे, दीपक पाल, आकाश दाहत सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई के पदाधिकारी उपस्थित थे.


गणतंत्र दिवस समारोह : भारतपर्व में दिखेगी रामनामी संस्कृति की झलक,आध्यात्मिक परंपरा का है बखान

डिजिटल युग का प्राचीन गांव मानकोट , सड़क बिजली और पानी को तरसते ग्रामीण

साल 2024 में घरेलू हिंसा से जुड़ी शिकायतों का ग्राफ रहा ऊंचा, कई मामलों को पुलिस ने थाने में सुलझाया

Last Updated : Jan 23, 2025, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.