कांकेर : नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में युवाओं के सपनों की उड़ान को साकार करने प्रशासन ने अभिनव पहल की शुरुआत की है.कांकेर के पुराना कचहरी प्रांगण में निःशुल्क सेंट्रल लाइब्रेरी की स्थापना की गई है. जो उन युवाओं के लिए उपहार है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं.आपको बता दें कि लंबे समय से युवा सर्वसुविधायुक्त लाइब्रेरी की मांग कर रहे थे.
लाइब्रेरी बनने से अब युवा नहीं जाएंगे दूसरे शहर : लाइब्रेरी नहीं होने के कारण युवाओं को रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, कोरबा जैसे बड़े शहरों में जाकर पढ़ाई करनी पड़ती थी. कुछ युवाओ की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि वो दूसरे शहर जाकर पढ़ाई कर सके. किताबों की कमी और सही गाइडेंस नहीं मिलने के जिले कारण युवा पिछड़ते जा रहे थे. लेकिन प्रशासन ने युवाओं के सपनों को साकार करने की सोची और अभिनव पहल की शुरुआत की गई.
मैं सीजीपीएससी की तैयारी कर रही हूं. मैं बहुत पहले से चाह रही थी कि ये लायब्रेरी खुले. जिला प्रशासन का बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहती हूं. यहां सारे पुस्तकें उपलब्ध हो जा रहे हैं -प्राची वासनीकर, छात्रा
पीजी कॉलेज कांकेर के छात्र कोमेन्द्र साहू ने बताया कि वे एडीईओ की तैयार कर रहे हैं. दूरस्थ अंचल के विद्यार्थी जो यहां किराए के मकान में रहते हुए पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लिए बहुत ही अच्छी व्यवस्था है. जो समय का उपयोग करते हुए पीएससी, व्यापम और अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयार कर हैं, वे इस सेंट्रल लाईब्रेरी में पंजीयन कराकर तैयारी कर सकते हैं.
सभी प्रकार की पुस्तकों को खरीद पाना संभव नहीं हैं. जो किताबें हमारे पास नहीं हैं, वो इस लाईब्रेरी में मिल जाएंगी. जिससे हमें तैयारी करने में आसानी होगी - चंचल दर्रो,छात्रा
क्या है लाइब्रेरी की खासियत : जिला मुख्यालय के नि:शुल्क सेंट्रल लाइब्रेरी और ई-लाइब्रेरी में 62 छात्रों की बैठक व्यवस्था की गई है. जहां सुबह 7 बजे से लेकर रात 10 बजे तक कुल पांच बैच संचालित किए जा रहे हैं. लाइब्रेरी में छात्रों के लिए रिजर्व सीट एवं समयावधि अनुसार स्लॉट सेट के साथ क्लासरूम और कंप्यूटर सेट की भी व्यवस्था की गई है. जिसमें सीजीपीएससी, यूपीएससी, व्यापम, जेईई एवं नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को मदद मिल रही है.
लाइब्रेरी में सेमिनार का भी आयोजन : लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नियमित कैरियर गाइडेंस तथा सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं. इस लाइब्रेरी में लगभग प्रथम चरण में 600 से अधिक उच्च स्तरीय ख्याति प्राप्त लेखकों की पुस्तकों का संग्रह संधारित किया गया है. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए लगभग 1000 से अधिक युवाओं ने अपना पंजीयन कराया है.
कोल इस्पात स्टैंडिंग कमेटी ने किया भिलाई स्टील प्लांट का दौरा, बेहतर ऑपरेशन के लिए की चर्चा, चेयरमैन को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
मनेंद्रगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं से ग्रामीण नाखुश, स्वास्थ्य मंत्री को कांग्रेस ने घेरा