ETV Bharat / state

धान खरीदी के महज 8 दिन ही शेष, उपार्जन केंद्रों में आएगी तेजी - PADDY PURCHASE IN CHHATTISGARH

कोरिया में 283 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान सरकार से मिलने पर किसानों ने करीब 50 में से 47 करोड़ का ऋण चुकाया है.

paddy purchase in chhattisgarh
उपार्जन केंद्रों में आएगी तेजी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 23, 2025, 8:01 PM IST

कोरिया : जिले में इस खरीफ वर्ष के लिए 22 हजार 978 किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीयन कराया है. इस वर्ष 21 उपार्जन केन्द्रों के जरिए अब तक 19 हजार 962 किसानों ने अपना धान बेचा है. इसके एवज में किसानों को बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत 283 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान किया गया है.

कलेक्टर ने अधिकारियों को किया अलर्ट : कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने सभी धान खरीदी प्रबन्धकों और नोडल अधिकारियों को चौकन्ना होकर कार्य करने निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा है कि धान खरीदी के महज 8 दिन ही शेष हैं. ऐसे में किसान अपने उपज का सही दाम लेने के लिए खरीदी केंद्र पहुंचेगे. ताकि किसी प्रकार की परेशानियों का सामना करना न पड़े.

बोगस ऋण पुस्तिका, अवैध धान परिवहन, भण्डारण पर नोडल अधिकारी विशेष ध्यान रखें. ऐसे करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए : चन्दन त्रिपाठी, कलेक्टर, कोरिया

धान खरीदी में तेजी की संभावना : जानकारी के मुताबिक, जिले के किसानों ने 50 करोड़ 12 लाख रुपए से अधिक के कृषि ऋण लिए हैं, जिनमें से 47 करोड़ रुपए की ऋण वसूली की जा चुकी है. वहीं जिले में बारदाना की कमी नहीं है. सभी समितियों में पर्याप्त मात्रा में बारदाने उपलब्ध हैं. आगामी 31 जनवरी तक टोकन अनुसार करीब 47 हजार 870 क्विन्टल धान खरीदी की संभावना है.

धान खरीदी केंद्रों से उठाव में तेजी : जिले में 14 राइस मिल संचालकों ने अनुबंध किया है, जिससे धान खरीदी केंद्रों से उठाव में तेजी आया है. जिले के 21 धान उपार्जन केंद्रों से अब तक 14 राइस मिलों से संग्रहण केंद्र हेतु 1 लाख 06 हजार 818.84 क्विंटल धान का उठाव किया है. सभी समितियों से कुल कुल 8 लाख 12 हजार 230.84 क्विंटल धान का उठाव किया जा चुका है, जो कुल धान खरीदी का 65.89 फीसदी है.

पिछले 3 महीने में मच्छर मारने पर खर्च कर दिए डेढ़ करोड़ों, पूर्व पार्षदों के निशाने पर निगम
बीजेपी ने घोषणा पत्र के लिए जनता से मांगे सुझाव, मोबाइल नंबर ईमेल और क्यूआर कोड किया जारी
छेरछेरा में बच्चों ने किया धान इकट्ठा, शिक्षक ने बेचकर पी ली शराब, नशे में धुत होकर स्कूल में सोया

कोरिया : जिले में इस खरीफ वर्ष के लिए 22 हजार 978 किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीयन कराया है. इस वर्ष 21 उपार्जन केन्द्रों के जरिए अब तक 19 हजार 962 किसानों ने अपना धान बेचा है. इसके एवज में किसानों को बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत 283 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान किया गया है.

कलेक्टर ने अधिकारियों को किया अलर्ट : कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने सभी धान खरीदी प्रबन्धकों और नोडल अधिकारियों को चौकन्ना होकर कार्य करने निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा है कि धान खरीदी के महज 8 दिन ही शेष हैं. ऐसे में किसान अपने उपज का सही दाम लेने के लिए खरीदी केंद्र पहुंचेगे. ताकि किसी प्रकार की परेशानियों का सामना करना न पड़े.

बोगस ऋण पुस्तिका, अवैध धान परिवहन, भण्डारण पर नोडल अधिकारी विशेष ध्यान रखें. ऐसे करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए : चन्दन त्रिपाठी, कलेक्टर, कोरिया

धान खरीदी में तेजी की संभावना : जानकारी के मुताबिक, जिले के किसानों ने 50 करोड़ 12 लाख रुपए से अधिक के कृषि ऋण लिए हैं, जिनमें से 47 करोड़ रुपए की ऋण वसूली की जा चुकी है. वहीं जिले में बारदाना की कमी नहीं है. सभी समितियों में पर्याप्त मात्रा में बारदाने उपलब्ध हैं. आगामी 31 जनवरी तक टोकन अनुसार करीब 47 हजार 870 क्विन्टल धान खरीदी की संभावना है.

धान खरीदी केंद्रों से उठाव में तेजी : जिले में 14 राइस मिल संचालकों ने अनुबंध किया है, जिससे धान खरीदी केंद्रों से उठाव में तेजी आया है. जिले के 21 धान उपार्जन केंद्रों से अब तक 14 राइस मिलों से संग्रहण केंद्र हेतु 1 लाख 06 हजार 818.84 क्विंटल धान का उठाव किया है. सभी समितियों से कुल कुल 8 लाख 12 हजार 230.84 क्विंटल धान का उठाव किया जा चुका है, जो कुल धान खरीदी का 65.89 फीसदी है.

पिछले 3 महीने में मच्छर मारने पर खर्च कर दिए डेढ़ करोड़ों, पूर्व पार्षदों के निशाने पर निगम
बीजेपी ने घोषणा पत्र के लिए जनता से मांगे सुझाव, मोबाइल नंबर ईमेल और क्यूआर कोड किया जारी
छेरछेरा में बच्चों ने किया धान इकट्ठा, शिक्षक ने बेचकर पी ली शराब, नशे में धुत होकर स्कूल में सोया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.