पाकुड़: जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र पाकुड़, महेशपुर एवं लिट्टीपाड़ा में नाम जांचो अभियान चलाया जाएगा. यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने पत्रकार सम्मेलन में दी. डीसी ने बताया कि आज से 26 अगस्त तक "नाम जांचो" अभियान चलाया जाएगा और जिले के 813 बूथ पर बीएलओ मौजूद रहेंगे. वैसे मतदाता जिनका नाम सूची से डिलीट हो गया हो या फिर किसी प्रकार का संशोधन कराना चाहते हैं वे अपने-अपने बूथ पर जाए और बीएलओ के माध्यम से फॉर्म 6, 7 एवं 8 का उपयोग कर सही करा सकते हैं.
मतदाता सूची से हटाया जाएगा चिन्हित वोटरों के नाम
डीसी ने बताया कि बीते लोकसभा चुनाव के दौरान कई ऐसे शिकायतें मिली थी और इन्हीं शिकायतों को दूर करने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नाम जांचो अभियान चलाया जा रहा है ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में किसी मतदाता को कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े. उन्होंने मौजूद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया है कि वे भी नाम जांचो अभियान में अपना सहयोग दें ताकि नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन करने का काम सफल तरीके से किया जा सकें. डीसी मृत्युंजय कुमार का कहना है कि जिले के आठ हजार मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाया जाएगा.