डूंगरपुर: त्योहार के दौरान जिले के सदर थाना क्षेत्र के पालबड़ा गांव में रविवार को एक युवक ने घर के पास आत्महत्या कर ली. घटना के समय परिवार के लोग खेतों पर गए हुए थे. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
डूंगरपुर जिले के सदर थाने के हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार ने बताया कि पालबड़ा निवासी नितेश फनात ने रिपोर्ट दी है, जिसमें बताया कि वह किसी काम से खेरवाड़ा गया था. वहीं, परिवार के लोग खेतों पर गए हुए थे, जबकि उसका भाई देवी लाल फनात घर पर अकेला था. इधर जब देवीलाल की पत्नी खेतों से लौटी तो देवीलाल घर के पास मृत अवस्था में मिला. पति को इस हाल में देख वह चिल्लाई, जिस पर परिवार के लोग व अन्य लोग भी मौके पहुंचे.