राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: त्योहार की खुशियां मातम में बदलीं, युवक ने घर के पास की आत्महत्या - DUNGARPUR SUICIDE CASE

त्योहार की खुशियां मातम में बदलीं. युवक ने घर के पास की आत्महत्या. घटना के समय परिवार के लोग खेतों पर गए हुए थे.

Dungarpur Suicide Case
घटना की जानकारी लेती पुलिस (ETV Bharat Dungarpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 3, 2024, 3:04 PM IST

डूंगरपुर: त्योहार के दौरान जिले के सदर थाना क्षेत्र के पालबड़ा गांव में रविवार को एक युवक ने घर के पास आत्महत्या कर ली. घटना के समय परिवार के लोग खेतों पर गए हुए थे. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

डूंगरपुर जिले के सदर थाने के हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार ने बताया कि पालबड़ा निवासी नितेश फनात ने रिपोर्ट दी है, जिसमें बताया कि वह किसी काम से खेरवाड़ा गया था. वहीं, परिवार के लोग खेतों पर गए हुए थे, जबकि उसका भाई देवी लाल फनात घर पर अकेला था. इधर जब देवीलाल की पत्नी खेतों से लौटी तो देवीलाल घर के पास मृत अवस्था में मिला. पति को इस हाल में देख वह चिल्लाई, जिस पर परिवार के लोग व अन्य लोग भी मौके पहुंचे.

पढ़ें :Rajasthan: महिला का बेड पर लहूलुहान अवस्था में मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

जिसके बाद देवीलाल के शव को फंदे से नीचे उतारा गया और उसे डूंगरपुर जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया. फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details