हमीरपुर:जिला हमीरपुर की ग्राम पंचायत बाड़ी में लोगों ने सुअर फार्म के खिलाफ विरोध जताया है. दरअसल डुग्घ गांव का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी हमीरपुर से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने डीसी हमीरपुर से गुहार लगाई कि डुग्घ गावं में हमीरपुर के एक व्यक्ति द्वारा सूअर फार्म खोला गया है. इस सूअर फार्म की गंदगी को सरेआम खुले में फेंका जा रहा है. जिसके चलते गांव में बदबू फैल रही है.
ग्रामीणों ने जताई महामारी की आशंका
ग्रामीणों ने बताया कि जहां पर सूअरों का का बेस्ट मटेरियल फेंका जाता है, वहां साथ में एक नाला भी बहता है. जिसके चलते गंदा पानी जन स्वास्थ्य परियोजनाओं में मिल रहा है. जिससे महामारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है. उन्होंने बताया कि सूअर फार्म के कारण आवारा कुत्तों के झुंड और कौवों के झुंड हमेशा गांव में मंडराते रहते हैं. जो ग्रामीणों की फसलों को बर्बाद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
प्रशासन को दी धरना-प्रदर्शन की चेतावनी
वहीं, स्थानीय निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि डीसी हमीरपुर से गांव में खुले सूअर फार्म को बंद करवाने के लिए गुहार लगाई है. उन्होंने बताया कि इस फार्म के खुलने से गांव में हर ओर बदबू का आलम है. सूअरों के बेस्ट मटेरियल को नाले में फेंक दिया जाता है और नाले का वही गंदा पेयजल योजना में मिल रहा है. जिसके चलते महामारी फैलने का डर है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार और प्रशासन इस सूअर फार्म को बंद नहीं करते हैं तो ग्रामीण बच्चों सहित डीसी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे.