सिरमौर: हिमाचल प्रदेश में पुलिस की लाख कार्रवाई के बावजूद नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि, समय-समय पर पुलिस नशा तस्करों को गिरफ्तार करती रहती है. इसी कड़ी में जिला सिरमौर पुलिस ने चरस की बड़ी खेप के साथ दो सगे भाइयों को एक साथ धर दबोचने में सफलता हासिल की है.
मामला जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब का है, जहां पुलिस की एसआईयू टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. चरस की खेप के साथ दबोचे गए दोनों आरोपियों के खिलाफ माजरा पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस के अनुसार एसआईयू की टीम नहर वाली सड़क पर जोहड़ों के पास मौजूद थी. इस बीच एक बाइक (यूपी 11 सीडी 4775) पर दो युवक सवार होकर वहां पहुंचे. शक के आधार पर पुलिस ने बाइक सवारों को रोका और दोनों युवकों की तलाशी ली. इस दौरान उनके पास से 1.254 किलोग्राम चरस की खेप बरामद हुई.
मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया. आरोपियों की पहचान अंकित (25) और सुजीत (19) के रूप में हुई है. दोनों सगे भाई हैं. जो ग्राम खिजरपुर चेक मुतफापुर, जिला सहारनपुर, यूपी के रहने वाले हैं.
डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा, "माजरा पुलिस थाना में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 20, 25 और 29 के तहत दोनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी ये चरस कहां से लेकर आए थे और इसे कहां ले जा रहे थे? इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई में जुटी गई है".
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में चिट्टे के साथ पुलिस जवान गिरफ्तार, कुछ समय पहले ही शिमला में हुआ था तबादला