हमीरपुर: एक इंसान की जिंदगी की क्या कीमत हो सकती है. बेशक आप कहेंगे कि इंसानी जान की कोई कीमत नहीं है. जीवन तो अनमोल है और कोई इसकी कीमत नहीं लगा सकता , लेकिन बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया वाले इस दौर में मात्र 40 रुपये के लिए एक मजदूर की उसके साथी ने ही जान ले ली.
ये मामला हमीरपुर जिला में स्थित भोरंज के सम्मूताल का है. मृतक की पहचान संदीप कुमार निवासी यूपी के रूप में हुई है. मृतक संदीप और आरोपी रामदरश दोनों ही यूपी के रहने वाले हैं और भोरंज में मजदूरी करते थे. मृतक संदीप कुमार की पत्नी आरती देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि, 'उसके पति और आरोपी के बीच 40 रुपयों का लेन-देन था. 26 दिसंबर को शाम 7:00 बजे वो अपने बच्चों के साथ घर पर थी, बाहर जोर-जोर से चीखने की आवाज सुनाई दी. सड़क पर पेट्रोल पंप के नजदीक यूपी निवासी रामदरश ने उसके पति संदीप को पकड़ रखा था. इस दौरान आरोपी युवक के साडू अमरजीत ने संदीप पर डंडे से वार किया. सिर पर वार के बाद आरोपी मौके से भाग गए थे.'
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
हमले के बाद मृतक संदीप कुमार घायल हो गया था. घायल हालत में ही संदीप कुमार को बस्सी अस्पताल पहुंचाया गया. इसके बाद मृतक को बिलासपुर रेफर कर दिया गया था. यहां छह दिन से उसका इलाज चल रहा था, 31 दिसंबर को संदीप ने बिलासपुर के एम्स अस्पताल में दम तोड़ दिया था. एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि, 'घटना वाले दिन भी पुलिस अस्पताल पहुंची थी. परिजनों ने उस दिन पुलिस को बताया कि संदीप कुमार गिरने के कारण घायल हुआ है, लेकिन 31 दिसंबर को संदीप की बिलासपुर एम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. अब पत्नी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज हुआ है. दोनों पक्षों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था'
ये भी पढ़ें: ठियोग में पानी सप्लाई मामला, जलशक्ति विभाग के दो एक्सईएन सहित 10 अफसर सस्पेंड