शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने बेशक महिलाओं को 1500 रुपये मासिक पेंशन देने के लिए 23 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है, लेकिन उनके गृह जिला हमीरपुर में ही महिलाओं को 1500 रुपये नहीं मिलेंगे. इसके लिए इन महिलाओं को अभी इंतजार करना होगा. केंद्रीय चुनाव आयोग ने हिमाचल की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसमें हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र, कांगड़ा जिला के अंतर्गत देहरा और सोलन जिला के तहत नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं.
इन तीनों की सीटों पर 10 जुलाई को मतदान होगा. ऐसे में हमीरपुर, कांगड़ा और सोलन जिला में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है, जिस कारण इन जिलों में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत पात्र महिलाओं को 1500 रुपये के लिए अभी इंतजार करना होगा. आचार संहिता समाप्त होते ही तीनों जिलों की पात्र महिलाओं को 1500 रुपये मासिक पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. इसके अतिरिक्त अन्य जिलों में पात्र महिलाओं के 1500 रुपये मासिक पेंशन की योजना पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
इन्हें नहीं मिलेंगे 1500 रुपए
प्रदेश में जिस महिला के परिवार का कोई सदस्य भी केंद्रीय, राज्य सरकार के कर्मचारी, पेंशनर, अनुबंध, आउटसोर्स, दैनिक वेतन भोगी, अंशकालीन कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक व सैनिक विधवाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा वर्कर, मिड-डे मील वर्कर, मल्टी टास्क वर्कर, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थी, पंचायती राज संस्थाओं, शहरी निकायों के कर्मचारी, सार्वजनिक उपक्रमों बोर्ड, निगम, काउंसिल या एजेंसी के कर्मियों, पेंशन भोगी होगा इस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा.