जोधपुरःसूरतगढ़-बठिंडा रेलखंड पर तकनीकी कार्य होने के कारण जोधपुर-बठिंडा एक्सप्रेस ट्रेन 23 से 29 जनवरी तक सूरतगढ़ स्टेशन तक ही संचालित की जाएगी. इस कार्य के कारण दो अन्य ट्रेनें भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस तथा भावनगर टर्मिनस-शहिद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि सूरतगढ़-बठिंडा रेलखंड पर इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिए जाने के कारण ट्रेन नंबर 14721 जोधपुर-बठिंडा एक्सप्रेस 23 से 29 जनवरी तक सूरतगढ़ तक ही संचालित होगी. साथ ही वापसी में ट्रेन नंबर 14722 अबोहर-जोधपुर एक्सप्रेस 25 जनवरी से 2 फरवरी तक अबोहर के स्थान पर सूरतगढ़ से जोधपुर तक संचालित होगी. यह ट्रेन अबोहर से सूरतगढ़ स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी.
पढ़ेंःकोटा से जाने वाली दो ट्रेनें रद्द, हैदराबाद के काचीगुड़ा से बीकानेर के बीच चलेगी वीकली स्पेशल ट्रेन
ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से होगी संचालितःउन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 19225 भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 25 जनवरी से 2 फरवरी तक परिवर्तित मार्ग सूरतगढ़-श्रीगंगानगर-बठिंडा होकर संचालित होगी. साथ ही रायसिंहनगर, श्रीकरणपुर व श्रीगंगानगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 19226 जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस 24 जनवरी से 1 फरवरी तक परिवर्तित मार्ग बठिंडा-श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ होकर संचालित होगी. ये ट्रेन श्रीगंगानगर, श्रीकरणपुर व रायसिंहनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इसी प्रकार ट्रेन नंबर 19107 व 19108 ,भावनगर टर्मिनस-शहिद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन-भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस जो जो भावनगर टर्मिनस से 26 जनवरी को प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग सूरतगढ़, श्रीगंगानगर, बठिंडा होकर संचालित होगी. साथ ही शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन से 20 जनवरी को प्रस्थान करने वाली ट्रेन भी परिवर्तित मार्ग सूरतगढ़-श्रीगंगानगर-बठिंडा होकर संचालित होगी. ट्रेन परिवर्तित मार्ग में रायसिंहनगर, श्रीकरणपुर और श्रीगंगानगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.