दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार के 12 कॉलेजों में स्थायी नियुक्ति न होने से टीचर्स में गुस्सा, फोरम ने जल्द भर्ती किए जाने की उठाई मांग - DU Professors Hiring demand

DU Professors Hiring demand: डीयू के एडहॉक टीचर्स का कहना है कि वो पिछले एक दशक से पढ़ा रहे हैं और अधिकांश कॉलेजों में 80 फीसदी शिक्षकों के पद भरे जा चुके हैं लेकिन दिल्ली सरकार ने अभी तक अपने यहां स्थायी सहायक प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू नहीं की है.

टीचर्स फोरम ने जल्द भर्ती किए जाने की रखी मांग
टीचर्स फोरम ने जल्द भर्ती किए जाने की रखी मांग (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 11, 2024, 9:59 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के 12 कॉलेजों में शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति ना होने से एडहॉक टीचर्स में रोष पनपता जा रहा है. दिल्ली सरकार के सिर्फ चार कॉलेजों ने सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति के विज्ञापन निकाले हैं. जिनमें दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज, आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज, भाष्कराचार्य कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंस व अदिति महाविद्यालय ने अपने यहाँ सहायक प्रोफेसर के पदों के विज्ञापन निकाले हैं. बाकी 8 कॉलेजों में भी तक शिक्षकों के पदों को भरने संबंधी विज्ञापन ना निकाले जाने के कारण वहां पढ़ा रहे एडहॉक टीचर्स में गहरा रोष व्याप्त है. उनका कहना है कि वे पिछले एक दशक से पढ़ा रहे हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अधिकांश कॉलेजों में 80 फीसदी शिक्षकों के पद भरे जा चुके हैं लेकिन दिल्ली सरकार ने अभी तक अपने यहां स्थायी सहायक प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू नहीं की है.

फोरम ऑफ एकेडेमिक्स फॉर सोशल जस्टिस ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह को पत्र लिखकर मांग की है कि दिल्ली सरकार से पूर्ण वित्त पोषित 12 कॉलेजों में भी सहायक प्रोफेसर के पदों पर जल्द से जल्द स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कराएं ताकि विश्वविद्यालय से एडहॉकइज्म (तदर्थवाद) समाप्त हो और इन कॉलेजों के शिक्षकों में भी स्थायित्व हो.

इन 8 कॉलेज ने नहीं निकाले हैं विज्ञापन

  • भीमराव अंबेडकर कॉलेज
  • महाराजा अग्रसेन कॉलेज
  • महर्षि वाल्मीकि कॉलेज ऑफ एजुकेशन
  • केशव महाविद्यालय
  • भगिनी निवेदिता कॉलेज
  • इंदिरा गांधी फिजिकल एजुकेशन एंड साइंस कॉलेज
  • शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्ट्डीज
  • शहीद राजगुरू कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंस कॉलेज

फोरम के चेयरमैन डॉ. हंसराज सुमन ने बताया है कि दिल्ली सरकार से पूर्ण वित्त पोषित 12 कॉलेज हैं. इन कॉलेजों में पिछले एक दशक से स्थायी सहायक प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति नहीं हुई थी. इन कॉलेजों में लगभग 600 पदों पर सहायक प्रोफेसरों की स्थायी नियुक्ति की जानी है. बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में पिछले दो साल से डीयू से संबद्ध कॉलेजों में स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है जिसमें लगभग 50 से अधिक कॉलेजों ने अपने यहां स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली है. बाकी कॉलेजों में नियुक्ति प्रक्रिया जारी थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण 12 मार्च से चार जून तक के लिए नियुक्तियों को रोक दिया गया था. अगले हफ्ते फिर स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसलिए बाकी आठ कॉलेज भी जल्दी से भर्ती का विज्ञापन जारी करें. अभी तक इन कॉलेजों व विभागों में लगभग 4600 पदों पर स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-DU में 11 जून को ऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन, जानिए- कौन-कौन हैं पात्र और कितना मिलेगा पैकेज - Delhi University Placement

ये भी पढ़ें- दिल्ली को बारिश का इंतजार, पारा पहुंचा 44 के पार; Heat Wave से अभी राहत नहीं, जानिए- मौसम का हफ्ते भर का अपडेट - Delhi Weather

ABOUT THE AUTHOR

...view details