नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में तेज बारिश के बाद कई जगह पर जल भराव देखने को मिला. इसी कड़ी में निजामुद्दीन इलाके में स्थित कब्रिस्तान में भी भारी जल भराव हो गया. यह जल भराव बारहपुरा नाला के बैक मारने के कारण कब्रिस्तान की दीवार टूटने के कारण हुआ था. इस वजह से कब्रिस्तान में करीब 5 से 6 फीट पानी भर गया था, जिसके कारण यहां कई कब्र क्षतिग्रस्त हुई है.
पूर्व मेयर फरहाद सूरी ने बताया कि यह कब्रिस्तान 700 साल पुराना है. इसमें हजारों कब्र है. शुक्रवार को हुई बारिश के दौरान बारहपुरा नाले ने बैक मारा और इससे कब्रिस्तान की दीवार टूट गई. इसके बाद कब्रिस्तान में सीवर और नाले का गंदा पानी चाला आया और कब्रिस्तान में 5 से 6 फीट तक पानी भर गया. लेकिन प्रशासन ने कोई कारगर कदम नहीं उठाया. इसके बाद पूर्व मेयर फरहाद सूरी ने अपनी पहल पर कॉरपोरेशन से संपर्क किया और फिर पंप के जरिए और लोगों की मदद से यहां का पानी निकलवाया.