ETV Bharat / state

उत्तर पूर्वी दिल्ली के ब्रह्मपुरी में धार्मिक स्थल का एरिया बढ़ाने पर विवाद, निगम पार्षद बोले- रुकवाएंगे निर्माण - RECONSTRUCTION OF RELIGIOUS PLACE

दिल्ली के ब्रह्मपुरी में धार्मिक स्थल का एरिया बढ़ाने पर एक समुदाय ने कहा, आबादी बढ़ने की वजह से बढ़ा रहे दायरा.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के ब्रह्मपुरी इलाके में धार्मिक स्थल का एरिया बढ़ाने पर विवाद
उत्तर पूर्वी दिल्ली के ब्रह्मपुरी इलाके में धार्मिक स्थल का एरिया बढ़ाने पर विवाद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 15, 2025, 7:38 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले के ब्रह्मपुरी इलाके में एक धार्मिक स्थल का एरिया बढ़ाने को लेकर के विवाद सामने आया है. ब्रह्मपुरी गली नंबर 13 में एक धार्मिक स्थल पहले से ही है. उस धार्मिक स्थल को बगल के ही दो प्लॉट खरीद करके अब बढ़ाया जा रहा है. जो दो प्लॉट खरीदे गए हैं, उनका एरिया गली नंबर 12 तक है. गली नंबर 12 के लोगों को कहना है कि धार्मिक स्थल 13 नंबर गली से बढ़ा करके 12 नंबर गली तक कर दिया जाएगा. इससे विवाद बढ़ेगा. गली नंबर 12 में दूसरे समुदाय का धार्मिक स्थल है. लोगों का कहना है कि पहले से ही धार्मिक स्थल बना हुआ है तो इसको और बढ़ाने की क्या जरूरत है. धार्मिक स्थल को बढ़ाकर के गली नंबर 12 तक किया जाएगा तो विवाद बढ़ेगा. धार्मिक स्थल के निर्माण कार्य को रोकने के लिए शिकायत दी है.

धार्मिक स्थल का एरिया बढ़ाने पर विवाद: शिकायत देने वाले समुदाय का कहना है कि गली नंबर 13 में धार्मिक स्थल से हमें कोई आपत्ति नहीं है. यह धार्मिक स्थल 2013 में बना था. करीब 125 गज में यह धार्मिक स्थल बना है. बस इस धार्मिक स्थल को बढ़ाकर गली नंबर 13 से 12 तक ना लाया जाए.

'धार्मिक स्थल में कम पड़ रही है जगह': वहीं, एक समुदाय के लोगों ने कहा कि आबादी बढ़ने के कारण लोगों की संख्या बढ़ रही है. अभी जो धार्मिक स्थल है, उसमें जगह कम पड़ जाती है. इसलिए यह दो और प्लाट को खरीद करके धार्मिक स्थल को बढ़ाया जा रहा है, ताकि लोगों को समस्या ना हो.

निगम पार्षद ने कहा इस निर्माण कार्य को कराया जाएगा बंद: निर्माण स्थल पर लोगों की बढ़ती हुई भीड़ की सूचना मिलने पर स्थानीय निगम पार्षद अनिल गौड़ भी मौके पर पहुंचे. अनिल गौड़ ने कहा कि इस निर्माण कार्य को बिल्कुल भी नहीं होने दिया जाएगा. इसको तुड़वाया जाएगा. यह शरारत यहां काफी दिनों से चल रही है. इन लोगों ने एमसीडी की साइट पर ऑनलाइन आवेदन करके परमिशन ले ली है. एमसीडी के अधिकारियों को यहां बुलाया है. अधिकारी इसको देखकर के निर्माण कार्य को रुकवाएंगे.

यह भी पढ़ें:

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले के ब्रह्मपुरी इलाके में एक धार्मिक स्थल का एरिया बढ़ाने को लेकर के विवाद सामने आया है. ब्रह्मपुरी गली नंबर 13 में एक धार्मिक स्थल पहले से ही है. उस धार्मिक स्थल को बगल के ही दो प्लॉट खरीद करके अब बढ़ाया जा रहा है. जो दो प्लॉट खरीदे गए हैं, उनका एरिया गली नंबर 12 तक है. गली नंबर 12 के लोगों को कहना है कि धार्मिक स्थल 13 नंबर गली से बढ़ा करके 12 नंबर गली तक कर दिया जाएगा. इससे विवाद बढ़ेगा. गली नंबर 12 में दूसरे समुदाय का धार्मिक स्थल है. लोगों का कहना है कि पहले से ही धार्मिक स्थल बना हुआ है तो इसको और बढ़ाने की क्या जरूरत है. धार्मिक स्थल को बढ़ाकर के गली नंबर 12 तक किया जाएगा तो विवाद बढ़ेगा. धार्मिक स्थल के निर्माण कार्य को रोकने के लिए शिकायत दी है.

धार्मिक स्थल का एरिया बढ़ाने पर विवाद: शिकायत देने वाले समुदाय का कहना है कि गली नंबर 13 में धार्मिक स्थल से हमें कोई आपत्ति नहीं है. यह धार्मिक स्थल 2013 में बना था. करीब 125 गज में यह धार्मिक स्थल बना है. बस इस धार्मिक स्थल को बढ़ाकर गली नंबर 13 से 12 तक ना लाया जाए.

'धार्मिक स्थल में कम पड़ रही है जगह': वहीं, एक समुदाय के लोगों ने कहा कि आबादी बढ़ने के कारण लोगों की संख्या बढ़ रही है. अभी जो धार्मिक स्थल है, उसमें जगह कम पड़ जाती है. इसलिए यह दो और प्लाट को खरीद करके धार्मिक स्थल को बढ़ाया जा रहा है, ताकि लोगों को समस्या ना हो.

निगम पार्षद ने कहा इस निर्माण कार्य को कराया जाएगा बंद: निर्माण स्थल पर लोगों की बढ़ती हुई भीड़ की सूचना मिलने पर स्थानीय निगम पार्षद अनिल गौड़ भी मौके पर पहुंचे. अनिल गौड़ ने कहा कि इस निर्माण कार्य को बिल्कुल भी नहीं होने दिया जाएगा. इसको तुड़वाया जाएगा. यह शरारत यहां काफी दिनों से चल रही है. इन लोगों ने एमसीडी की साइट पर ऑनलाइन आवेदन करके परमिशन ले ली है. एमसीडी के अधिकारियों को यहां बुलाया है. अधिकारी इसको देखकर के निर्माण कार्य को रुकवाएंगे.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.