नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया पिछले डेढ़ महीने से चल रही है. इस बीच डीयू के रेगुलर स्नातक कोर्सज में दो सीट आवंटन सूची की दाखिला प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. तीसरी सूची की दाखिला प्रक्रिया अभी चल रही है. इसी तरह डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में भी स्नातक दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है. इसी तरह डीयू के ही नॉन कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीवेब) की भी तीन कटऑफ लिस्ट की दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद गुरुवार को स्पेशल कटऑफ लिस्ट निकाली गई है, जिससे छात्र-छात्राएं दाखिले का एक और मौका पा सकें.
डीयू एनसीवेब में स्नातक दाखिले के दो कोर्सेज बीए प्रोग्राम और बीकॉम चलते हैं. इन दोनों कोर्सेज में कुल 15 हजार से अधिक सीटें हैं. तीन कटऑफ लिस्ट आने के बाद एनसीवेब की कुल कितनी सीटें बची हैं? कितनी सीटें भरी हैं? किस कोर्स में अधिक सीटें खाली हैं? और एनसीवेब के 26 कॉलेज में किस सेंटर पर ज्यादा सीटें खाली हैं? छात्राओं के पास एनसीवेब में दाखिले के लिए किस कॉलेज और किस कोर्सज में मौका है. इन सभी सवालों को लेकर ईटीवी भारत ने एनसीवेब की निदेशक प्रोफेसर गीता भट्ट से बातचीत की. पेश है बातचीत के प्रमुख अंश...
स्पेशल कटऑफ में कौन हो सकता है शामिल:प्रो. गीता भट्ट ने बताया कि तीन कटऑफ के बाद ये स्पेशल कटऑफ इसलिए निकाली गई है कि पहली तीन कटऑफ में किसी कारणवश हमारी जो छात्राएं दाखिला नहीं ले सकी, वो एक बार फिर दाखिला ले सकती है. एनसीवेब की निदेशक ने बताया कि ये नियम पहले से ही तय है कि जिसे पहली कटऑफ में दाखिले का मौका मिल जाता है, वो फिर दूसरी कटऑफ में दाखिला नहीं ले सकता. इसी तरह दूसरी कटऑफ वाला तीसरी कटऑफ में चांस नहीं ले सकता है. इसलिए हमने तीन कटऑफ तक किसी भी कारण से योग्य होने के बावजूद दाखिला न ले सकने वाली छात्राओं को एक और मौका देने के लिए यह स्पेशल कटऑफ निकाली है.
स्पेशल कटऑफ में दाखिले के लिए कितनी सीटें हैं खाली:प्रो. गीता भट्ट ने बताया कि एनसीवेब की कुल 15 हजार सीटों में से तीन कटऑफ के बाद नौ हजार से ज्यादा सीटें भर चुकी है. वहीं, 6 हजार सीटें अभी भी खाली हैं. इसलिए छात्राओं के पास स्पेशल कटऑफ में दाखिले का पूरा मौका है. छात्राएं 14 सितंबर को रात 11.59 बजे तक अपने संबंधित कोर्स में अपने 12वीं के अंकों के आधार पर कटऑफ देखकर दाखिला ले सकती हैं. इसके साथ ही 15 सितंबर तक छात्राओं के आवेदन की जांच करके कॉलेज दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे. इसके बाद 16 सितंबर को शाम पांच बजे तक छात्राएं अपना दाखिला सुनिश्चित कराने के लिए फीस जमा कर सकती हैं.
किस-किस कॉलेज में कितनी है स्पेशल कटऑफ:दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रमुख कॉलेजों में बी.कॉम में जनरल की स्पेशल कटऑफ
कॉलेज का नाम | सामान्य श्रेणी कटऑफ |
मिरांडा हाउस | 82 |
हंसराज कॉलेज | 84 |
मैत्रेयी कॉलेज | 67 |
केशव महाविद्यालय | 63 |
दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज | 62 |