नई दिल्ली: दिल्ली में बारिश के दौरान अंडरपास में होने वाले भीषण जल भराव के मद्देनजर दिल्ली परिवहन निगम ने भी अपने बसों के परिचालन में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है. जल भराव के दौरान बसों के संचालन के वक्त किसी प्रकार की समस्या पैदा नहीं हो, इसके चलते डीटीसी ने कई दर्जन बसों को कई अंडरपास से गुजरने वाली बसों के रूटों में बड़ा फेरबदल किया है.
खासकर यह सभी बसें दिल्ली के मिंटो रोड ब्रिज, प्रहलादपुर अंडरपास और जखीरा अंडरपास के अलावा आजाद मार्केट अंडरपास आदि के रूट पर चलने वाली बसें हैं जिनको अब वैकल्पिक मार्गों से परिचालित किया जाएगा.
जानिए- क्या रहेगा रूट
डीटीसी के मुताबिक मिंटो रोड ब्रिज के नीचे से गुजरने वाली बस रूट संख्या 185, 210, 213, 273, 433, 440, 440 I, 445, 460, 501, 522, 604, 615, 729 और 951 बस अब कनॉट प्लेस सर्कल से रणजीत सिंह फ्लाईओवर होते हुए दोनों दिशाओं में आएंगी और जाएंगी. इसी तरह से प्रहलादपुर अंडरपास रूट की भी कई बसों का मार्ग बदला गया है. यह सभी बसें रूट संख्या 34,34 ए, 433, 440 ए, 473 ए, 511, 511 ए, 525, 544, 717, 717 I, 717 बी आदि अब अंबेडकर नगर, संगम विहार से मां आनंदमयी मार्ग, कालकाजी डिपो, कालकाजी मंदिर, मोदी मिल फ्लाईओवर, सुखदेव विहार डिपो, मथुरा रोड के रास्ते परिचालित होंगी. बदरपुर बॉर्डर से यह मथुरा रोड, ओखला टैंक, मोदी मिल फ्लाईओवर, गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन, कालकाजी डिपो, मां आनंदमयी मार्ग से संचालित होंगी.