नवादा: बिहार के नवादा में एक बड़ी घटना थानाध्यक्ष के सूझबूझ से टल गयी. बता दें कि नवादा में सड़क हादसा हो गया. गैंस टैंकर और ट्रक में आमने-सामने की जोरदार भिड़त हो गयी. हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जहां मौके पर पहुंचकर पुलिस के द्वारा गाड़ी में फंसे ड्राइवर के शव को बाहर निकाला गया. बता दें कि पूरा मामला रविवार का है, जहां नगर थाना क्षेत्र के बुधौली गांव के पास यह घटना घटी है.
गैस टैंकर और ट्रक की आमने सामने भिड़ंत : जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार पहुंच गए. बताया गया कि एचपी गैस का टैंकर बिहारशरीफ की ओर से रांची की ओर जा रहा था, जिसकी बुधौली गांव के पास जोरदार टक्कर हो गई. आमने-सामने की टक्कर में एचपी गैस टैंकर के ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई है. गनीमत ये रही कि टैंकर ब्लास्ट नहीं हुआ नहीं तो भीषण दुर्घटना हो सकती थी.
हादसे में टैंकर के ड्राइवर की दर्दनाक मौत: दुर्घटना के बाद मृत ड्राईवर का शव गाड़ी में ही फंसा रह गया, जिसे थानाध्यक्ष द्वारा जेसीबी के माध्यम से किसी तरह निकालने की कोशिश की गई. जब शव को टैंकर के केबिन से बाहर निकला जा रहा थआ तो गैस टैंकर से धुंआ निकलने लगा. यह देख घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया. सभी लोग धुंआ निकलते देख भाग खड़े हुए. बड़ी घटना होने की संभावना को थानाध्यक्ष ने बहादुरी दिखाते हुए अकेले प्रयास कर रोक दिया.