बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में गैस टैंकर और ट्रक की भीषण टक्कर, दारोगा की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा - Nawada Road Accident - NAWADA ROAD ACCIDENT

Road Accident in Nawada : बिहार के नवादा में गैस टैंकर और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में टैंकर के ड्राइवर की मौत हो गई. क्रेन की मदद से केबिन में फंसे ड्राइवर को किसी तरह निकाला गया लेकिन इसी बीच गैस टैंकर में धुआं उठता देख इलाके में हड़कंप मच गया. अगर टैंकर आग पकड़ लेता तो भारी तबाही होती. हालांकि दारोगा की सूझबूझ से दूसरा हादसा होने से पहले ही रोक लिया..

Etv Bharat
नवादा में सड़क हादसा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 23, 2024, 6:09 PM IST


नवादा: बिहार के नवादा में एक बड़ी घटना थानाध्यक्ष के सूझबूझ से टल गयी. बता दें कि नवादा में सड़क हादसा हो गया. गैंस टैंकर और ट्रक में आमने-सामने की जोरदार भिड़त हो गयी. हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जहां मौके पर पहुंचकर पुलिस के द्वारा गाड़ी में फंसे ड्राइवर के शव को बाहर निकाला गया. बता दें कि पूरा मामला रविवार का है, जहां नगर थाना क्षेत्र के बुधौली गांव के पास यह घटना घटी है.

गैस टैंकर और ट्रक की आमने सामने भिड़ंत : जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार पहुंच गए. बताया गया कि एचपी गैस का टैंकर बिहारशरीफ की ओर से रांची की ओर जा रहा था, जिसकी बुधौली गांव के पास जोरदार टक्कर हो गई. आमने-सामने की टक्कर में एचपी गैस टैंकर के ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई है. गनीमत ये रही कि टैंकर ब्लास्ट नहीं हुआ नहीं तो भीषण दुर्घटना हो सकती थी.

हादसे में टैंकर के ड्राइवर की दर्दनाक मौत: दुर्घटना के बाद मृत ड्राईवर का शव गाड़ी में ही फंसा रह गया, जिसे थानाध्यक्ष द्वारा जेसीबी के माध्यम से किसी तरह निकालने की कोशिश की गई. जब शव को टैंकर के केबिन से बाहर निकला जा रहा थआ तो गैस टैंकर से धुंआ निकलने लगा. यह देख घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया. सभी लोग धुंआ निकलते देख भाग खड़े हुए. बड़ी घटना होने की संभावना को थानाध्यक्ष ने बहादुरी दिखाते हुए अकेले प्रयास कर रोक दिया.

दारोगा की बहादुरी से टला बड़ा हादसा : उन्होंने ट्रक से अग्निशामक टैंक निकालकर आग पर काबू पाया. घटना के बाद दूसरे ट्रक ड्राइवर घटना घटने के बाद घटनास्थल से ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. वहीं मृतक एचपी गैस टैंकर चालक की पहचान पश्चिमी चंपारण के मझवारिता थानाक्षेत्र अंतर्गत माधोपुर शेखटोली निवासी शेख सुदू पिता शेख आरुण के रूप में किया गया है.

''मेरा छोटा भाई गैस टैंकर को लेकर नवादा के हल्दिया से मोकामा जा रहा था. उसके 4 पुत्र और एक पुत्री है, भाई की कमाई से ही घर चल रहा था.''- लाल बाबू, मृत ड्राइवर का भाई

थाना प्रभारी अविनाश कुमारने कहा कि ''दो गाड़ी की टक्कर में गैस टैंकर के ड्राईवर की मौत हुई है. वहीं दूसरे ट्रक के चालक ट्रक छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया है. हमने ट्रक में फंसे मृतक के शव क़ो बाहर निकाल लिया. दूसरे ट्रक का ड्राइवर और वाहन मालिक की पहचान कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. वहीं गैस टैंकर में आग लगने से दुर्घटना की संभावना क़ो निरस्त कर दिया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया है.''

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details