पलामू:ठंड में शराब पीना और रूम हीटर का इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है. डॉक्टरों ने शराब के सेवन और रूम हीटर के इस्तेमाल को लेकर सावधान रहने को कहा है.
पलामू में पिछले कुछ दिनों से लगातार ठंड पड़ रही है, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. बढ़ते ठंड ने पलामू के जनजीवन को प्रभावित किया है. मंगलवार को पलामू में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस, सोमवार को 11 रविवार को 9.4, शनिवार को 7.8 और शुक्रवार को 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. गिरते तापमान को लेकर बच्चों के स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं.
पलामू के सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार सिंह का कहना है कि ठंड के दौरान शराब का सेवन एवं रूम हीटर का इस्तेमाल करने को लेकर लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. सिविल सर्जन ने बताया कि जो भी लोग शराब का सेवन करते हैं, उन्हें सावधान रहना चाहिए क्योंकि शराब का सेवन करने वाले लोगों पर ठंड का प्रभाव तेजी से बढ़ता है. शराब पीने के बाद वायसोडाइलेशन बढ़ जाता है. इससे शरीर की गर्मी बढ़ जाती है.