झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शराब पीते हैं तो सावधान! एक गलती से जा सकती है आपकी जान - COLD EFFECT ON DRINKERS

झारखंड में ठंड का प्रकोप जारी है. ठंड में शराब का सेवन करने वालों को सावधानी बरतने की जरूरत है.

drinking-alcohol-and-using-room-heater-in-cold-can-dangerous-in-palamu
ठंड में शराब का सेवन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 8, 2025, 3:30 PM IST

पलामू:ठंड में शराब पीना और रूम हीटर का इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है. डॉक्टरों ने शराब के सेवन और रूम हीटर के इस्तेमाल को लेकर सावधान रहने को कहा है.

पलामू में पिछले कुछ दिनों से लगातार ठंड पड़ रही है, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. बढ़ते ठंड ने पलामू के जनजीवन को प्रभावित किया है. मंगलवार को पलामू में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस, सोमवार को 11 रविवार को 9.4, शनिवार को 7.8 और शुक्रवार को 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. गिरते तापमान को लेकर बच्चों के स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं.

जानकारी देते सिविल सर्जन (ETV BHARAT)

पलामू के सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार सिंह का कहना है कि ठंड के दौरान शराब का सेवन एवं रूम हीटर का इस्तेमाल करने को लेकर लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. सिविल सर्जन ने बताया कि जो भी लोग शराब का सेवन करते हैं, उन्हें सावधान रहना चाहिए क्योंकि शराब का सेवन करने वाले लोगों पर ठंड का प्रभाव तेजी से बढ़ता है. शराब पीने के बाद वायसोडाइलेशन बढ़ जाता है. इससे शरीर की गर्मी बढ़ जाती है.

सिविल सर्जन ने कहा कि रूम हीटर भी ठंड के दौरान परेशानी पैदा कर सकता है. सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ठंड के दौरान लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. घर से जरूरी हो तभी बाहर निकले और इस दौरान गर्म कपड़े का लोग इस्तेमाल करें. सिविल सर्जन ने बताया कि जरूरी नहीं है कि एक ही गर्म कपड़े को पहना जाए. कई लेयर में भी गर्म कपड़े को पहनना फायदेमंद है.

ये भी पढ़ें:ठंड का असर-बीमारी का घर, ऐसे मौसम में इस मच्छर से रहें सावधान!

ये भी पढ़ें:सावधान! ठंड के मौसम में भी हो सकती हैं वेक्टर जनित बीमारियां, देवघर का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details