कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में ग्राम पंचायत जिया के वार्ड नंबर 4 में पहाड़ी से आने वाले नाले के चलते अब छह मकान की गिरने का खतरा बन गया है. वहीं, ग्रामीणों ने इसी विषय को लेकर डीसी कुल्लू के से मुलाकात की. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग रखी कि जल्द नाले का तटीयकरण किया जाए और नाले के साथ-साथ निकास नाली का भी प्रबंध किया जाए. ताकि नाले के पानी से घरों को नुकसान ना हो सके.
ढालपुर पहुंची जिया पंचायत के वार्ड नंबर 4 की पार्षद जमुना देवी, पंचायत के प्रधान संजीव कुमार ने बताया कि यह समस्या पिछले 3 सालों से बनी हुई है और इससे पहले भी प्रशासन को इस बारे अवगत करवाया गया है. थोड़ी सी बारिश होने के चलते नाले का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है और लोगों के घरों के गिरने का भी खतरा बना हुआ है. ऐसे में घर के साथ निकास नाली का निर्माण करना भी काफी आवश्यक है. क्योंकि नाले के तेज बहाव के चलते करीब 6 मकान के गिरने का भी खतरा बना हुआ है.