लखनऊ: चिकित्सा शिक्षा विभाग में प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संपर्क के संयुक्त निदेशक अधिकारी डॉ नरेंद्र बहादुर सिंह को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है. वह मौजूदा समय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ में तैनात थे.
डॉ. एनबी सिंह बने लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अभी बलरामपुर अस्पताल में सीएमएस के पद पर तैनात थे
लखनऊ के मौजूदा सीएमएस डॉक्टर मनोज अग्रवाल 31 अक्टूबर को रिटायर्ड हो गए. अब इस पद पर डॉ. एनबी सिंह को तैनात किया गया है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 2, 2024, 4:40 PM IST
डॉ. एनबी सिंह को सीएमओ के पद पर तैनात करने के लिए प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा द्वारा आदेश जारी किया गया था. जरिया देश में कहा गया, कि उन्होंने तत्काल प्रभाव से सीएमओ का पद ग्रहण करना होगा. बलरामपुर के अस्पताल में सीएमएस बनने से पहले डॉक्टर एनबी सिंह लखनऊ के सिविल अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता के तौर पर भी कार्यरत रहे हैं.
इसे भी पढ़े-जिला अस्पतालों से दूर होगी डॉक्टरों की कमी, रेजीडेंट भी देंगे सेवाएं - shortage of doctors in UP
31 अक्टूबर को रिटायर होगें सीएमओ डॉक्टर मनोज अग्रवाल:इससे पहले 31 अक्टूबर को लंबे समय तक लखनऊ के सीएमओ रहे डॉक्टर मनोज अग्रवाल सेवानिवृत हो गए थे. उनका रिटायरमेंट नजदीक आते ही कायस लगाया जा रहा था, कि डॉक्टर एनबी को लखनऊ का नया मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया जाएगा. डॉ रणवीर सिंह की पहचान लखनऊ के अच्छे फिजिशियन डॉक्टर में की जाती है. लंबे समय तक सिविल अस्पताल में तैनाती के दौरान उनकी ओपीडी में मरीजों की लंबी कतार लगती थी. लेकिन अब डॉ नरेंद्र बहादुर सिंह को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है.
यह भी पढ़े-एएनएम ने घर में चल रहे ब्यूटी पार्लर में कराई डिलीवरी, गर्भवती-नवजात की मौत, सीएमओ ने किया सस्पेंड