राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार में रिश्तों की 'खटास' , दौसा में डॉ. किरोड़ी मीणा बोले- मैं फूफा को हरवाऊंगा - loksabha election 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौसा में रोड शो के बाद वहां के भाजपा कार्यकर्ता जीत को लेकर उत्साहित है. पार्टी के कदृावर नेता डॉ किरोड़ी मीणा का कहना है कि मोदी जहां भी जाते हैं, वहां वोटों की सुनामी आती है. दौसा में भी ऐसा ही होगा. डॉ किरोड़ी ने पिछले दिनों कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल द्वारा रिश्तों को लेकर की गई टिप्पणी का भी जवाब दिया और कहा कि मुरारी लाल मेरे फूफा लगते हैं, तो उन्होंने मेरी बुआ को टिकट क्यों कटवाया, इसलिए इस चुनाव में मैं फूफा को हरवाउंगा.

Dr. Kirori Meena said in Dausa-Whatever Rahul ganghi says
दौसा में बोले डॉ किरोड़ी मीणा— राहुल कुछ भी कहें, देश जानता है कि विकास मोदीजी ही करवाएंगे

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 13, 2024, 12:56 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 1:16 PM IST

दौसा में बोले डॉ किरोड़ी मीणा- राहुल गांधी कुछ भी कहें, देश जानता है कि विकास मोदीजी ही करवाएंगे

दौसा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के बाद दौसा लोकसभा क्षेत्र की जनता का मिजाज बदलने लगा है. भाजपा नेता उत्साहित हैं. हालांकि, दौसा में जीत का ताज किसके सिर बंधेगा, ये तो आने वाला समय ही बताएगा. इधर, प्रधानमंत्री का रोड शो पूरा होने के बाद राज्य सरकार के कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा और कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीना के बीच रिश्तों की सियासी तकरार शुरू हो गई है. डॉ किरोड़ी ने यह भी कहा कि राहुल गांधी कुछ भी आकर कहे, देश और प्रदेश की जनता जानती है कि देश का विकास कौन करवाएगा.

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने रोड शो के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुरारीलाल मीना मेरे फूफा हो सकते है, लेकिन रिश्ता पगड़ी का होता है. कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीना की पत्नी मेरी बुआ लगती है, तो मुझे इस बात का दुख है कि फूफा मुरारीलाल ने बुआ सविता मीना का दौसा से टिकट क्यों कटवाया? मेरी बुआ का टिकट कटने का मुझे दर्द है, इसलिए फूफा को दौसा से चुनाव हराउंगा.

यूपी सीएम की सभा के बाद शुरू हुई थी रिश्तों की सियासत: दरअसल, गत 7 अप्रैल को उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की दौसा के लालसोट में जनसभा थी. इसमें कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कांग्रेस प्रत्याशी को अपना मामा बताते हुए कहा कि जनता भ्रमित ना हो, मैं मामा (कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीना) पर मेहरबानी नहीं करुंगा. इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल ने कहा था कि मैं किरोड़ीलाल का मामा नहीं, फूफा हूं. इसी के जवाब में कृषि मंत्री ने कांग्रेस प्रत्याशी पर पलटवार किया है और कहा कि मैं फूफा को हराउंगा, क्योंकि उन्होंने मेरी बुआ का टिकट काट दिया.

पढें:पहले चरण के लिए बीजेपी का धुंआधार प्रचार , आज अलवर में तो कल बीकानेर में गरजेंगे अमित शाह

पूर्व चिकित्सा मंत्री पर भी बोला हमला: गत 7 अप्रैल को ही कांग्रेस नेता पूर्व चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीना ने एक बयान दिया था कि स्वयं इंद्रदेव भी दौसा आ जाए तो दौसा से मुरारीलाल को कोई हरा नहीं सकता, जीतेगा तो मुरारी ही. इसपर डॉ किरोड़ी ने जवाब दिया कि ऐसा उन्होंने पहले भी कहा था. इसका नतीजा ये रहा कि परसादी लाल खुद लालसोट विधानसभा से 49 हजार वोटों से हार गए.

राहुल गांधी की बातों का अब भरोसा नहीं: किरोड़ी ने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी आकर कुछ भी कह देते हैं, लेकिन देश, प्रदेश और दौसा की जनता जानती है कि देश को शिखर पर कौन ले जा सकता है, भ्रष्टाचार खत्म कौन करेगा, आतंकवाद खत्म कौन करेगा, महिलाओं की इज्जत की रक्षा कौन कर सकता है, लुटेरे नेता और अधिकारियों को जेल कौन भेज सकता है, पीओके अधिकृत कश्मीर को भारत में कौन ला सकता है. लेकिन कांग्रेस नेता राहुल आकर कुछ भी कह देते है.अभी यहां एक भ्रम फैलाया गया था कि मोदी आया तो एससी-एसटी का आरक्षण समाप्त कर दिया जाएगा. लेकिन कांग्रेस ने एससी-एसटी और अन्य जातियों में झगड़ा करवाकर ही कांग्रेस 60 साल तक देश की सत्ता पर काबिज रही.

यह भी पढ़ें: दौसा में प्रधानमंत्री का रोड शो, कन्हैयालाल मीणा के लिए मांगा समर्थन, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे

रोड शो के बाद जीत को लेकर उत्साहित है भाजपा नेता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के बाद दौसा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा नेता अपनी जीत को लेकर उत्साहित नजर आए. कृषि मंत्री किरोड़ी लाल ने कहा कि मोदी जहां जाते हैं, वहां उनके साथ वोटों की सुनामी आती है. मीना हाई कोर्ट में मीना समाज के हजारों लोग इकट्ठा हुए थे. इसमें उन्होंने भाजपा को वोट देने का फैसला किया है.

तत्कालीन सरकार के एमएलए, मंत्रियों ने बनाई पेपरलीक की योजना: पेपरलीक प्रकरण में बात करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि पेपरलीक की योजना बनाने वालों के नाम मैंने एसओजी एडीजी को दिए है, जिसमें तत्कालीन कांग्रेस सरकार के 6 एमएलए, तत्कालीन सरकार के 3 मंत्री, उस समय के सीएमओ के लोग, आरपीएससी बोर्ड के चेयरमैन सहित कई आईएएस और आईपीएस अधिकारी शामिल है. अब वो सब मुझे गाली देते घूम रहे है. लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद उन्हें जेल में डालेंगे.

Last Updated : Apr 13, 2024, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details