राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

8 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की डीपीआर को मंजूरी, ढाई हजार किमी के बनेंगे एक्सप्रेस वे - Expressways in rajasthan - EXPRESSWAYS IN RAJASTHAN

राजस्थान में 8 नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की मंजूरी के साथ ही आर्थिक विकास की राह खुल चुकी है. गुरुवार को उप मुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी विभाग की मुखिया दीया कुमारी ने इन एक्सप्रेस-वे की डीपीआर को मंजूरी दी.

एक्सप्रेसवे की डीपीआर
8 एक्सप्रेसवे की डीपीआर को मंजूरी (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 29, 2024, 6:53 PM IST

जयपुर: राजस्थान में 2406 किलोमीटर लंबे 8 में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण की डीपीआर को मंजूरी दी गई है. इस सौगात के बाद राज्य के सड़क नेटवर्क को मजबूती मिलेगी. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने गुरुवार को एक्सप्रेस-वे निर्माण की डीपीआर को मंजूरी दी है. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार के बजट घोषणा को अमलीजामा पहनाने के मकसद से चरणबद्ध रूप से 8 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनाए जाने हैं, जिनकी डीपीआर बनाने के लिए 30 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है.

पर्यटन को फायदा, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर :ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के साथ ही प्रदेश की आर्थिक रफ्तार को भी गति मिलेगी. तेज और सीधी कनेक्टिविटी के जरिए प्रदेश में निवेश के अवसर आएंगे और औद्योगिक विकास को बल मिलेगा. इसके साथ ही किसानों को बड़े बाजार तक सीधी पहुंच मिलेगी, जिससे उनकी आय में इजाफा होगा. एक्सप्रेस-वे के जरिए राजस्थान में पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की आवाजाही बढ़ने से भी रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे और सरकार के राजस्व में वृद्धि होगी.

इसे भी पढ़ें-Exclusive : गुजरात, महाराष्ट्र और यूपी की तर्ज पर राजस्थान में भी बनेंगे एक्सप्रेस-वे, तलाशी का काम शुरू

इन जगहों पर एक्सप्रेस-वे निर्माण प्रस्तावित

एक्सप्रेस-वेलंबाई (किमी)
कोटपुतली - किशनगढ़ 181 km
जयपुर - भीलवाड़ा 193 km
बीकानेर - कोटपुतली 295 km
ब्यावर - भरतपुर 342 km
जालौर - झालावाड़ 402 km
अजमेर - बांसवाड़ा 358 km
जयपुर - फलौदी 345 km
श्रीगंगानगर - कोटपुतली 290 km

ABOUT THE AUTHOR

...view details