उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर में पति ने गला दबाकर पत्नी को मार डाला, एक महीने पहले हुआ था निकाह - DOWRY MURDER IN BIJNOR

पुलिस ने विवाहिता के परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी पति को हिरासत में लिया. परिजनों ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या समेत गंभीर आरोप लगे.

बिजनौर में नवविवाहिता की हत्या.
बिजनौर में नवविवाहिता की हत्या. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 7, 2025, 3:05 PM IST

बिजनौर: थाना धामपुर क्षेत्र के पुराना धामपुर मोहल्ले में दहेज हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि पति ने दहेज के लालच में नवविवाहिता पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. दोनों का एक महीने पहले निकाह हुआ था. पुलिस ने विवाहिता के परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी पति को हिरासत में ले लिया. पुलिस जांच के बाद पति और उसके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही है.

बताया गया कि थाना धामपुर क्षेत्र के पुराना धामपुर मोहल्ले के रहने वाले शोएब का निकाह एक महीना पहले गांव जैथरा की तरन्नुम से हुआ था. मंगलवार को तरन्नुम की ससुराल में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इसके बाद घर में कोहराम मच गया. मौत की सूचना पर पहुंचे तरन्नुम के परिजनों ने पति और ससुरालीजनों पर दहेज समेत गंभीर आरोप लगाए हैं.

धामपुर सीओ सर्वम सिंह के अनुसार जैथरा गांव के रहने वाले मोमीना ने अपनी तीसरे नंबर की बेटी तरन्नुम का निकाह एक महीना पहले 7 दिसंबर को धामपुर निवासी शोएब पुत्र मोहम्मद अनीस के साथ किया था. मंगलवार को तरन्नुम की संदिग्ध हालात में मौत की सूचना मिली. तरन्नुम के परिजनों का आरोप है कि सोमवार शाम उनका दामाद शोएब ससुराल आया था.

शोएब उनसे 5 हजार की मांग कर रहा था. इसके बाद मंगलवार सुबह उनकी बेटी की मौत की सूचना मिली. मोमीना के अनुसार निकाह के बाद से ही पति और उसके घरवाले दहेज के लिए तरन्नुम को प्रताड़ित कर रहे थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. धामपुर सीओ सर्वम सिंह ने कहा पति शोएब को हिरासत में लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : मौत के दो दिन बाद महिला का शव कब्र से निकाला गया, पति समेत 5 लोगों पर केस दर्ज - MAHARAJGANJ NEWS

यह भी पढ़ें : दहेज की बलि चढ़ी नवविवाहिता; ससुरालियों ने हत्या कर शव को सूटकेस में भरकर नहर में फेंका - Dowry Murder Firozabad - DOWRY MURDER FIROZABAD

ABOUT THE AUTHOR

...view details