उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निजी अस्पताल की लापरवाही; ऑपरेशन के बाद कई मरीजों को दिखना बंद, प्रशासन से कार्रवाई की मांग - SANT KABIR NAGAR NEWS

पीड़ित मरीजों ने जिलाधिकारी से की कार्रवाई की मांग.

जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे पीड़ित
जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे पीड़ित (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 10, 2025, 10:32 PM IST

संतकबीरनगर : जिले में एक निजी अस्पताल के डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है. आरोप है कि आंख के ऑपरेशन के बाद कई लोगों को आंख से दिखना बंद हो गया. पीड़ित मरीजों ने डॉक्टर पर लापरवाही से इलाज करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है और मामले में कार्रवाई की मांग की है.

मोतियाबिंद का कराया था ऑपरेशन :मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के एक निजी अस्पताल का बताया जा रहा है. जहां कुछ दिन पहले कई मरीज आंख का इलाज कराने के लिए अस्पताल गए थे. डॉक्टरों ने जांच के बाद मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया था. पीड़ित मरीज परमात्मा का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद से उनकी आंखों की रोशनी ही चली गई. आटा कला के जाफर अली, सिकरी के राज किशोर, प्रमोद सिंह, रामपलट ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. बाकी करीब 6 मरीज इलाज के लिए बाहर दूसरे शहर गए हैं. पीड़ित मरीजों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस मामले में प्रशासन ने शिकायत के बाद जांच के आदेश दिए हैं.

शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की :मरीजों का आरोप है कि हालत बिगड़ने पर निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने मरीजों को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया था, वहां भी मरीजों की आंख की स्थिति ठीक नहीं हुई और उनके आंखों की रोशनी चली गई. इसके बाद परिजनों ने थकहार कर जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है. इस पूरे मामले में प्रशासनिक अधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायती पत्र को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ को जांच सौंपते हुए रिपोर्ट तलब किया गया है. मामले में दोषी पाए जाने पर अस्पताल संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : KGMU में इलाज तो बढ़िया है लेकिन इमरजेंसी में बेड मिल जाए तो शुक्र मनाना... - LUCKNOW KGMU

ABOUT THE AUTHOR

...view details