संतकबीरनगर : जिले में एक निजी अस्पताल के डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है. आरोप है कि आंख के ऑपरेशन के बाद कई लोगों को आंख से दिखना बंद हो गया. पीड़ित मरीजों ने डॉक्टर पर लापरवाही से इलाज करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है और मामले में कार्रवाई की मांग की है.
मोतियाबिंद का कराया था ऑपरेशन :मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के एक निजी अस्पताल का बताया जा रहा है. जहां कुछ दिन पहले कई मरीज आंख का इलाज कराने के लिए अस्पताल गए थे. डॉक्टरों ने जांच के बाद मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया था. पीड़ित मरीज परमात्मा का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद से उनकी आंखों की रोशनी ही चली गई. आटा कला के जाफर अली, सिकरी के राज किशोर, प्रमोद सिंह, रामपलट ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. बाकी करीब 6 मरीज इलाज के लिए बाहर दूसरे शहर गए हैं. पीड़ित मरीजों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस मामले में प्रशासन ने शिकायत के बाद जांच के आदेश दिए हैं.