शिमला: हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से चली आ रही अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी की समस्या अब दूर होने वाली है. स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश बंपर भर्तियों की तैयारी शुरू कर दी है. जिसे राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है. स्वास्थ्य विभाग में ये भर्तियां पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से होंगी. लंबे अंतराल के बाद स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की भर्तियां होने जा रही है. विभाग द्वारा मेडिकल ऑफिसर के 200 पद भरे जाएंगे.
स्वास्थ्य विभाग के 380 पद मंजूर
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कैबिनेट में स्वास्थ्य विभाग के 380 पद मंजूर किए गए हैं. जिसमें 214 चिकित्सा अधिकारियों, 3 मैटर्न, 9 वार्ड सिस्टर, एक रेडियोग्राफर, 83 स्टाफ नर्स, 3 एमएलटी ग्रेड दो, 3 स्पेशलिस्ट, 7 सीनियर रेजिडेंट, एक डेंटल मैकेनिक, 30 आकस्मिक चिकित्सा अधिकारियों के विभिन्न श्रेणियों में नए पद भरे जाएंगे. अब इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हुई. सबसे पहले मेडिकल ऑफिसर्स की भर्ती की जाएगी. स्वास्थ्य अधिकारियों की पहली भर्ती में 200 पदों को भरा जाना है.
स्वास्थ्य निदेशक प्रकाश दरोच ने बताया, "स्वास्थ्य विभाग राज्य सरकार से मिलने वाले आदेशों पर अमल कर रहा है. इस क्रम में पब्लिक सर्विस कमीशन के जरिए से मेडिकल ऑफिसर्स की भर्ती हो रही है. आगामी दिनों में स्वास्थ्य विभाग में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. इन भर्तियों के साथ ही रोजगार मिलेगा और अस्पतालों में खाली चल रहे पदों को भी भरा जा सकता है."