शिमला:वर्ष 1989 बैच के आईएफएस अधिकारी डॉ. पवनेश कुमार अब हिमाचल प्रदेश सरकार के वन विभाग के प्रिंसिपल चीफ कन्जर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट यानी हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स (होफ) का कार्यभार संभालेंगे. डॉ. पवनेश कुमार अभी इस पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे. अब सरकार की तरफ से उनकी नियमित नियुक्ति की गई है. हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की तरफ से सोमवार को इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना में कहा गया है कि स्पेशल सिलेक्शन कमेटी की सिफारिशों के बाद डॉ. पवनेश को इस पद पर नियमित नियुक्ति दी जा रही है.
डॉ. पवनेश कुमार ने आईएफएस परीक्षा पास करने के बाद फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के रूप में कार्य आरंभ किया था. उसके बाद से सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हुए वे इस प्रमुख पद पर पहुंचे हैं. हिमाचल प्रदेश वन विभाग कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश बादल ने डॉ. पवनेश कुमार की नियुक्ति पर खुशी जताई है. डॉ. पवनेश कुमार को वन विभाग से जुड़े मसलों और योजनाओं की गहरी समझ है.