शिमला: वर्ष 1989 बैच के आईएफएस अधिकारी डॉ. पवनेश कुमार अब हिमाचल प्रदेश सरकार के वन विभाग के प्रिंसिपल चीफ कन्जर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट यानी हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स (होफ) का कार्यभार संभालेंगे. डॉ. पवनेश कुमार अभी इस पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे. अब सरकार की तरफ से उनकी नियमित नियुक्ति की गई है. हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की तरफ से सोमवार को इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना में कहा गया है कि स्पेशल सिलेक्शन कमेटी की सिफारिशों के बाद डॉ. पवनेश को इस पद पर नियमित नियुक्ति दी जा रही है.
डॉ. पवनेश कुमार ने आईएफएस परीक्षा पास करने के बाद फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के रूप में कार्य आरंभ किया था. उसके बाद से सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हुए वे इस प्रमुख पद पर पहुंचे हैं. हिमाचल प्रदेश वन विभाग कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश बादल ने डॉ. पवनेश कुमार की नियुक्ति पर खुशी जताई है. डॉ. पवनेश कुमार को वन विभाग से जुड़े मसलों और योजनाओं की गहरी समझ है.
वे हिमाचल प्रदेश वन निगम के प्रबंध निदेशक के साथ-साथ आईडीपी सोलन के मुख्य परियोजना अधिकारी का कार्यभार भी संभाले हुए हैं. हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स के मुखिया पद पर नियुक्ति के बाद डॉ. पवनेश कुमार ने कहा कि वे विभाग की योजनाओं को और सक्रियता से पूरा करने के लिए काम करेंगे. उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश के समक्ष पौधरोपण के बाद पौधों की सर्वाइवल रेट को अधिक से अधिक बनाए रखने की चुनौती है. हिमाचल का फॉरेस्ट कवर बढ़ाने के साथ ही पौधों के संरक्षण की चुनौती भी नए मुखिया के सामने है. अभी हिमाचल प्रदेश का फॉरेस्ट कवर इस समय 27.73 परसेंट है. इसे तीस फीसदी करने का लक्ष्य है.