सिरमौर: इन दिनों हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के नाहन में स्थित डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज चर्चा में है. इस अस्पताल की एक महिला डॉक्टर अपने काम की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं. इन महिला डॉक्टर का नाम अनिकेता शर्मा है. महिला डॉक्टर ने अपने इलाज से हाल ही में दो ऐसे लोगों को जिंदगी दी है जिनके इलाज के लिए PGI चंडीगढ़ ने भी हाथ खड़े कर दिए थे. मरीजों के परिजनों ने उम्मीद खो दी थी. महिला डॉक्टर ने पहले तो परिजनों को हिम्मत दी और बाद में सही समय पर सही इलाज देकर दोनों मरीजों को मौत के मुंह से खिंच लाया.
मरीजों के प्रति पूर्ण समर्पण
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मरीजों के प्रति पूर्ण समर्पण भाव को लेकर हिमाचल की इस लेडी डॉक्टर को खूब शाबाशी मिल रही है. हिमाचल की बेटी अनिकेता शर्मा के डॉक्टर बनने के पीछे संघर्षों से भरी दास्तां और एक दृढ़ संकल्प था. मां की तकलीफ और बचपन में अस्पतालों के चक्कर ने इस होनहार बेटी की सोच को बदला और आज उन्हें एक काबिल डॉक्टर बना दिया. अब यह डॉक्टर बेटी ना केवल मरीजों के दर्द को अपना समझती है, बल्कि इलाज के साथ-साथ कई बार जरूरतमंद मरीजों की आर्थिक रूप से मदद करने से भी पीछे नहीं हटती. डॉ. अनिकेता शर्मा ने अपनी सफलता के पीछे तमाम उन चुनौतियों का जिक्र किया, जिन्हें पार कर आज वह इस मुकाम पर पहुंची हैं.
घुमारवीं की रहने वाली हैं डॉ. अनिकेता
हिमाचल के बिलासपुर जिले की घुमारवीं तहसील से ताल्लुक रखने वाली मेडिसिन विभाग में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अनिकेता शर्मा ने घुमारवीं से ही अपनी पूरी स्कूलिंग की. उनकी माता बीना शर्मा रिटायर अध्यापिका हैं. कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज से उन्होंने एमबीबीएस की. इसके बाद आईजीएमसी शिमला से मेडिसिन के क्षेत्र में एमडी की. ईएसआई परवाणु से करियर की शुरुआत की, जहां उन्होंने करीब 5 सालों तक सेवाएं दीं. साल 2019 से डॉ. अनिकेता नाहन मेडिकल कॉलेज में कार्यरत हैं. यहां पहले उन्होंने 3 सालों में सीनियर रेजीडेंसी पूरी की. उसके बाद साल 2022 से मेडिसिन विभाग में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर अपनी सेवाएं दे रही हैं.
- ये भी पढ़ें:फिर मौत के मुंह से मरीज को निकाल लाई ये महिला डॉक्टर, नाहन मेडिकल कॉलेज का एक और "चमत्कार"
- ये भी पढ़ें:कोमा में था मरीज, PGI से डॉक्टरों ने भेज दिया था घर, नाहन मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर ने 'फूंक दी जान'
मां की बीमारी ने बना दिया डॉक्टर
डॉ. अनिकेता शर्मा ने बताया"डॉक्टर बनने के पीछे मेरी मां ही सबसे बड़ी प्रेरणा हैं. मेरी मां को सांस की ऐसी बीमारी थी जिसके कारण उन्हें बार-बार इन्फेक्शन हो जाता था और सांस लेने में काफी दिक्कत रहती थी. लिहाजा बचपन में अपनी मां के चेकअप के लिए सरकारी अस्पताल के बहुत चक्कर लगाए." महिला डॉक्टर ने बताया "जब मैं अपनी मां के साथ अस्पताल में चेकअप के लिए जाती थी तो यह अनुभव करती थी कि एक डॉक्टर का मरीज के साथ कैसा व्यवहार रहता है? डॉक्टर क्या मरीज को अच्छे से गाइड कर रहा है?" जो डॉक्टर मरीज के साथ अच्छा तालमेल बनाते थे वह अनिकेता शर्मा को अच्छे लगते थे. इन्हीं में से एक उनकी मां का इलाज करने वाले डॉक्टर भी थे. लिहाजा वह अपनी मां को यही बोलती थी कि उन्हीं डॉक्टर को दिखाएंगे. क्योंकि डॉक्टर साहब का मरीज के प्रति व्यवहार अच्छा था जिसकी वजह से अनिकेता शर्मा ने भी मेडिकल फील्ड में अपना करियर बनाने का मन बनाया.