पटना:बिहार में गर्मी के मौसम में अक्सर जलस्तर में गिरावट आ जाती है. वहीं कई चापाकल भी सालों से खराब पड़े हुए हैं. उसी कड़ी में आने वाले गर्मी के मौसम को देखते हुए पटना जिलाधिकारी के द्वारा एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. जिस पर आप खराब चापाकल को ठीक करवा सकते हैं. वहीं डीएम के द्वारा रोस्टर दल भी बनाया गया है, जिनके द्वारा टोल फ्री नंबर पर कॉल आते ही जाकर चापाकल की मरम्मती की जाएगी.
चापाकल मरम्मति दल को हरी झंडी: बता दें कि आगामी भीषण गर्मी की संभावना है. इसे ध्यान में रखते हुए पटना जिलान्तर्गत खराब पड़े चापाकलों की मरम्मति के लिए जिला पदाधिकारी, पटना शीर्षत कपिल अशोक द्वारा चलंत चापाकल मरम्मति दल को सभी 23 प्रखंडों के लिए फ्लैग-ऑफ कर रवाना किया है. वहीं सभी प्रखण्डों में यह मरम्मति दल कार्यरत रहेगा, जिसके लिए रोस्टर तैयार कर कार्यालय आदेश निर्गत किया गया है.
309 पंचायतों में जाएगा मरम्मति दल: डीएम ने कहा कि आगामी गर्मी के मौसम में पीक टाईम में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना रहती है, जलस्तर भी नीचे चला जाता है. पेयजल की समस्या भी आ सकती है, इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए एडवांस में तैयारी शुरू कर दी गयी है ताकि आम जनता को कोई समस्या न हो. कुल 23 चलंत चापाकल मरम्मति दलों को आज रवाना किया गया जो सभी 309 पंचायतों में घूम-घूमकर खराब चापाकलों को ठीक करेगा.