मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दीपावली पर महालक्ष्मी पूजा में करें 7 काम 1 पाठ, नहीं होगी पूरे साल पैसों की तंगी

दिपावली के दिन महालक्ष्मी पूजा में 7 काम जरुर करने चाहिए. इससे माता प्रसन्न होती हैं. घर में धन दौलत और सुख-समृद्धि आती है.

DIWALI PUJA VIDHI 2024
दीपावली में माता लक्ष्मी की पूजा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 5 hours ago

Updated : 4 hours ago

Diwali Puja Vidhi 2024:अक्टूबर महीने में ही दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा, 31 अक्टूबर को दीपावली है और 29 अक्टूबर को धनतेरस है. इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. घर में साफ सफाई का दौर तो चल ही रहा है, साथ ही साथ बाजार में भी इसका असर देखने को मिलने लगा है. लोग सामान खरीदने के लिए अब दुकानों पर पहुंचने लगे हैं. दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजा का विशेष महत्व होता है. ऐसे में लक्ष्मी पूजा के दौरान अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, तो लक्ष्मी माता बहुत प्रसन्न होती हैं और घर में माता का आगमन होता है. धन वर्षा के योग बनते हैं.

इस दीवाली जरूर करें ये काम
ज्योतिष और वास्तु के विशेषज्ञ पंडित शिवधर द्विवेदी बताते हैं कि, ''दीपावली में लक्ष्मी पूजा का बहुत महत्व होता है. माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह तरह के जतन करते हैं, पूजा पाठ करते हैं. ऐसे में दीपावली के दिन अगर कुछ बातों का विशेष ध्यान रखा जाए और कुछ उपाय कर लिए जाएं, तो माता लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं. उस घर में उनका आगमन होता है और साल भर धन लाभ के योग बनते हैं. उस जातक के घर में तरक्की होती है. सुखमय वातावरण बना रहता है.

Also Read:

गर्म जल स्नान कर पहले दिए से बाबा महाकाल की दिवाली तय, 31 या 1 फिक्स हुई डेट

दिवाली से पहले आज बनेगा महासंयोग, खरीदारी के लिए धनतेरस से ज्यादा शुभ तारीख

ज्योतिष और वास्तु विशेषज्ञ पंडित शिवधर द्विवेदी बताते हैं कि दीपावली के दिन यह काम करें
- घर के दरवाजे के मेन गेट पर तिल के तेल का दीपक जरूर जलाएं.
- माता लक्ष्मी को लाल कमल का फूल पूजा में जरुर अर्पित करें.
- श्री शूक्त और कनकधारा स्त्रोत का पाठ जरूर करें, इससे माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
- माता लक्ष्मी को पूजा के दौरान नारियल, खीर, सिंघाड़ा माता रानी को जरुर चढ़ाएं. सबसे बेहतर प्रसाद माता के लिए यही है.
- दीपावली की रात 5 सुपारी, पांच हल्दी गांठ, पांच गोमती चक्र, पांच कौड़ी लेकर एक लाल कपड़ा में बांध के माता लक्ष्मी और गणेश जी के पूजा स्थान पर रख दें, और पूजन के बाद उसे अपने भंडार गृह में रख दें. इससे विशेष तरक्की होती है. लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त होगी, लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं. अपार लक्ष्मी की प्राप्त होती है और लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं.
- दीपावली के दिन गोधूलि बेला के पहले बेसन के लड्डू का चूर्ण काली चीटियों को जरूर खिलाएं, इससे माता बहुत जल्दी प्रसन्न होती हैं.
- दीपावली में पूजन के दौरान इस बात का विशेष ध्यान दें कि घर के सभी सदस्य मिलकर माता लक्ष्मी की आरती गाएं.

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details