राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ब्लड ट्रांसफ्यूजन में गड़बड़ी : जयपुर में रेफर नीमकाथाना की 3 महिलाओं में से एक की मौत, चिकित्सा विभाग में मचा हड़कंप - Disturbance in blood transfusion - DISTURBANCE IN BLOOD TRANSFUSION

सीकर में ब्लड ट्रांसफ्यूजन के दौरान तबीयत बिगड़ने पर तीन महिलाओं को जयपुर रेफर किया गया था. इनमें से एक महिला की आज मौत हो गई. महिला की मौत के बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

DISTURBANCE IN BLOOD TRANSFUSION
DISTURBANCE IN BLOOD TRANSFUSION (फोटो : ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 13, 2024, 9:32 AM IST

सीकर.राजस्थान के नवगठित जिला नीमकाथाना में शनिवार को ब्लड ट्रांसफ्यूजन के दौरान तबीयत बिगड़ने पर तीन महिलाओं को जयपुर रेफर किया गया था, जिनमें से एक महिला मैना देवी पत्नी मनोज कुमार की जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं दो गर्भवती महिलाओं की स्थिति नाजुक बनी हुई है. गर्भवती महिला की मौत के बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. सीएमओ डॉक्टर विनय गहलोत ने पीएमओ डॉक्टर कमल सिंह शेखावत व बीसीएमओ डॉक्टर भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की है.

ब्लड सेंटर पर उठे सवाल :तीनों महिलाओं को शनिवार को सीता ब्लड सेंटर से खून मंगवा कर जिला अस्पताल की महिला चिकित्सकों की देखरेख में ब्लड चढ़ाया गया था. ब्लड ट्रांसफ्यूजन के दौरान तीनों महिलाओं की तबीयत खराब हो गई थी. तीनों महिलाओं की तबीयत खराब होने के कारण सीता ब्लड सेंटर पर सवाल उठाए जा रहे हैं. सीएमएचओ ने निजी ब्लड सेंटर की जांच के लिए एडीसी को पत्र लिखा है.

इसे भी पढ़ें-जयपुर के एसएमएस अस्पताल में ब्लड देने के बाद युवक की मौत - Youth dies after donating blood

राजकीय जिला कपिल अस्पताल नीमकाथाना में गर्भवती महिला मैना देवी, गीता व मधु को ब्लड चढ़ाया गया था. इसमें गीता देवी का ब्लड ग्रुप बी पॉजिटिव था. वहीं मधु व मैना देवी का ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव था. नैना देवी के ब्लड ग्रुप का क्रॉस चेक डॉक्टर हेमंत कटारिया ने किया था. वहीं गीता व मधु देवी का ब्लड ग्रुप का क्रॉस चेक डॉक्टर असराम खटाना ने किया था. फिलहाल चिकित्सा विभाग मीना देवी की मौत के कारणों का पता लग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details