जोधपुर: पाक विस्थापितों के लिए जिला स्तरीय नागरिकता शिविर 29 नवंबर को डॉ एस एन मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित होगा. इससे पहले बुधवार को जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल पाक विस्थापितों की एक बस्ती में पहुंचे. वे वहां रह रहे पाकिस्तान से आए लोगों से मिले और उनकी परेशानियां जानी. कलेक्टर ने उन्हें आश्वस्त किया कि नागरिकता मिलने तक भी उन्हें सुविधाएं दिलाने का प्रयास किया जाएगा.
कलेक्टर ने बताया कि जोधपुर में विस्थापितों की 24 बस्तियां हैं. इनको नागरिकता देने का फैसला केंद्र और राज्य सरकार ने किया है. इनके लिए 29 नवंबर को कैंप लगाया जा रहा है. इससे पहले उनकी परेशानी जानने के लिए प्रशासन की टीम वहां गई. पाक विस्थापितों के बच्चों को शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं दिलाने पर काम हो रहा है. कलेक्टर अग्रवाल ने बताया कि विस्थापितों के लिए सबसे बड़ी परेशानी लॉन्ग टर्म वीजा और आधार कार्ड की है. आधार के बिना कोई सुविधा नहीं मिलती है, इसलिए प्रशासन की ओर से नागरिकता शिविर से पहले एक प्री शिविर लगाया जा रहा है. इसमें इनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाता है.