राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाक विस्थापितों के लिए जोधपुर में नागरिकता शिविर 29 को, कलेक्टर पहुंचे विस्थापितों की बस्ती में - CITIZENSHIP CAMP IN JODHPUR

पाकिस्तान से आए विस्थापितों के लिए जिला स्तरीय नागरिकता शिविर 29 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. इससे पहले कलेक्टर ने पाक​ विस्थापितों की समस्याएं जानी.

citizenship camp in Jodhpur
कलेक्टर पहुंचे विस्थापितों की बस्ती में (Photo ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 27, 2024, 5:45 PM IST

Updated : Nov 27, 2024, 7:48 PM IST

जोधपुर: पाक विस्थापितों के लिए जिला स्तरीय नागरिकता शिविर 29 नवंबर को डॉ एस एन मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित होगा. इससे पहले बुधवार को जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल पाक विस्थापितों की एक बस्ती में पहुंचे. वे वहां रह रहे पाकिस्तान से आए लोगों से मिले और उनकी परेशानियां जानी. कलेक्टर ने उन्हें आश्वस्त किया कि नागरिकता मिलने तक भी उन्हें सुविधाएं दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

जोधपुर में नागरिकता शिविर 29 को (Video ETV Bharat Jodhpur)

कलेक्टर ने बताया कि जोधपुर में विस्थापितों की 24 बस्तियां हैं. इनको नागरिकता देने का फैसला केंद्र और राज्य सरकार ने किया है. इनके लिए 29 नवंबर को कैंप लगाया जा रहा है. इससे पहले उनकी परेशानी जानने के लिए प्रशासन की टीम वहां गई. पाक विस्थापितों के बच्चों को शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं दिलाने पर काम हो रहा है. कलेक्टर अग्रवाल ने बताया कि विस्थापितों के लिए सबसे बड़ी परेशानी लॉन्ग टर्म वीजा और आधार कार्ड की है. आधार के बिना कोई सुविधा नहीं मिलती है, इसलिए प्रशासन की ओर से नागरिकता शिविर से पहले एक प्री शिविर लगाया जा रहा है. इसमें इनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाता है.

पढ़ें: बाड़मेर में तीन पाक विस्थापितों को मिली भारतीय नागरिकता, जिला कलेक्टर ने दिए नागरिकता प्रमाण पत्र

हजारों की संख्या में है पाक विस्थापित: जोधपुर शहर में हजारों की संख्या में पाकिस्तान से आए परिवार बसे हुए हैं. वे आज भी नागरिकता का इंतजार कर रहे हैं. नागरिकता में उनके लिए सबसे बड़ी परेशानी पाकिस्तानी पासपोर्ट के एक्सपायर होने की है. इसके नवीनीकरण के लिए पाकिस्तान की एंबेसी में उन्हें बड़ी फीस देनी पड़ती है. विस्थापित लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं कि पासपोर्ट की बाध्यता हटाई जाई, लेकिन इसको लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है.

Last Updated : Nov 27, 2024, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details