करौली.जिले में 1 जुलाई को मंडरायल करौली मार्ग पर स्थित डूंडापुरा मोड़ के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में करौली के मंडरायल उपखंड अन्तर्गत खिरकन गांव के दो लोग भी शामिल थे. इसको लेकर बुधवार को जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना खिरकन गांव पहुंचे. यहां उन्होंने पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया. साथ ही मृतकों और घायलों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत राशि के चेक सौंपे.
सचिव को कार्यशैली में सुधार की हिदायत दी:कलेक्टर ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए के चेक और घायलों को 20 हजार रुपए के चेक दिए. साथ ही पीड़ित परिवार के लिए सरकारी योजनाओं के लाभ देने के विकास अधिकारी को निर्देश दिए. इधर, कलेक्टर से ग्रामीणों ने मोंगेपुरा पंचायत के सचिव की कार्यशैली को लेकर शिकायत की. इसपर कलेक्टर ने सचिव को कार्यशैली में सुधार की हिदायत दी. ऐसा न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी.