लक्सर:केवलपुरी गांव में देव स्थान पर प्रसाद चढ़ने को लेकर गांव के एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ मारपीट की. मारपीट के बाद लक्सर कोतवाली पहुंचे पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. कोतवाली पहुचे पीड़ितों ने कहा आरोपी कुछ दिनों पहले भी उनके साथ मारपीट कर चुके हैं. मामले में एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें एक आरोपी हाथ मे तमंचा लिए दिख रहा है.
रायसी पुलिस चौकी क्षेत्र के केवलपुरी गांव में देवस्थान बना है. गांव के जॉनी अपनी मां देवेंद्र देवी तथा चचेरे भाई सुमित के साथ विजयदशमी की पूजा करने देव स्थान पर गए थे. आरोप है कि गांव के गौरव, पवन व सोमपाल ने देवस्थान को अपनी निजी संपत्ति बताकर उन्हें पूजा करने से रोक दिया. विरोध करने पर उनके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की गई.