देहरादूनः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ- 2025 में उत्तराखंड का अपना पवेलियन होगा. इसके लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने उत्तराखंड को सेक्टर- 7 कैलाशपुरी मार्ग, पूर्वी पटरी प्रयागराज में 100×400 वर्ग फिट भूमि निःशुल्क आवंटित कर दी है. जिस भूमि पर उत्तराखंड का पंडाल सजेगा. साथ ही महाकुंभ में आने वाले लोगों को उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी. प्रयागराज में भूमि आवंटन के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है.
प्रयागराज महाकुंभ-2025 की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है तो दूसरी ओर उत्तराखंड में भी मेलार्थियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने संबंधित काम शुरू हो गया है. दरअसल, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने महाकुंभ मेले में उत्तराखंड के पंडाल के लिए अलग से भूमि आवंटन का अनुरोध उत्तर प्रदेश सरकार से किया था. लिहाजा, सीएम धामी के अनुरोध पर ये भूमि आवंटित कर दी गई है. जहां पर उत्तराखंड सरकार मेलार्थियों के लिए सभी जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था करेगी. पंडाल के जरिए उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति की झलक भी देश-दुनिया भर से आए लोगों को देखने को मिलेगी.
प्रयागराज महाकुंभ-2025 में उत्तराखण्ड का अपना पवेलियन होगा। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने उत्तराखण्ड राज्य को सेक्टर-7 कैलाशपुरी मार्ग, पूर्वी पटरी प्रयागराज में 100×400 वर्ग फिट भूमि निःशुल्क आवंटित कर दी है। इस भूमि पर उत्तराखण्ड राज्य का पंडाल सजेगा, जहां मेलार्थियों को…
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) December 21, 2024
सीएम धामी ने प्रयागराज महाकुंभ को देखते हुए हाल ही में अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी. जिस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उत्तराखंड से प्रयागराज महाकुंभ में प्रतिभाग करने वाले साधु-संतों और अन्य सभी आम लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाए. इसके साथ ही लोगों की सुविधा के लिए परिवहन की व्यवस्था भी सरकार करने जा रही है. वहीं, सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड, मां गंगा और यमुना का उद्गम क्षेत्र उत्तराखंड है. प्रयागराज इन दोनों पवित्र नदियों का संगम स्थल है. उत्तराखंड पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ प्रयागराज महाकुंभ-2025 में भागीदारी करेगा, साथ ही इस महा आयोजन को सफल बनाने में उत्तर प्रदेश सरकार का कंधा से कंधा मिलाकर सहयोग करेगा.
ये भी पढ़ेंः प्रयागराज महाकुंभ के लिए सीएम धामी को न्योता, अतिरिक्त जल और परिवहन की व्यवस्था करेगी सरकार
ये भी पढ़ेंः प्रयागराज कुंभ 2025: हरिद्वार से दही चावल खाकर रवाना हुई संत मंडली, मस्जिद सर्वे व मदरसों की जांच पर दिया ये बयान