ETV Bharat / state

प्रयागराज महाकुंभ में लगेगा उत्तराखंड का पंडाल, दिखेगी समृद्ध संस्कृति की झलक - PRAYAGRAJ MAHA KUMBH 2025

मेला प्राधिकरण ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 में पंडाल के लिए उत्तराखंड में निशुल्क भूमि आवंटित की है. मेले में उत्तराखंड संस्कृति की झलक दिखेगी.

Prayagraj Maha Kumbh 2025
प्रयागराज महाकुंभ में लगेगा उत्तराखंड का पंडाल (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 11 hours ago

देहरादूनः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ- 2025 में उत्तराखंड का अपना पवेलियन होगा. इसके लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने उत्तराखंड को सेक्टर- 7 कैलाशपुरी मार्ग, पूर्वी पटरी प्रयागराज में 100×400 वर्ग फिट भूमि निःशुल्क आवंटित कर दी है. जिस भूमि पर उत्तराखंड का पंडाल सजेगा. साथ ही महाकुंभ में आने वाले लोगों को उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी. प्रयागराज में भूमि आवंटन के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है.

प्रयागराज महाकुंभ-2025 की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है तो दूसरी ओर उत्तराखंड में भी मेलार्थियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने संबंधित काम शुरू हो गया है. दरअसल, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने महाकुंभ मेले में उत्तराखंड के पंडाल के लिए अलग से भूमि आवंटन का अनुरोध उत्तर प्रदेश सरकार से किया था. लिहाजा, सीएम धामी के अनुरोध पर ये भूमि आवंटित कर दी गई है. जहां पर उत्तराखंड सरकार मेलार्थियों के लिए सभी जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था करेगी. पंडाल के जरिए उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति की झलक भी देश-दुनिया भर से आए लोगों को देखने को मिलेगी.

सीएम धामी ने प्रयागराज महाकुंभ को देखते हुए हाल ही में अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी. जिस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उत्तराखंड से प्रयागराज महाकुंभ में प्रतिभाग करने वाले साधु-संतों और अन्य सभी आम लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाए. इसके साथ ही लोगों की सुविधा के लिए परिवहन की व्यवस्था भी सरकार करने जा रही है. वहीं, सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड, मां गंगा और यमुना का उद्गम क्षेत्र उत्तराखंड है. प्रयागराज इन दोनों पवित्र नदियों का संगम स्थल है. उत्तराखंड पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ प्रयागराज महाकुंभ-2025 में भागीदारी करेगा, साथ ही इस महा आयोजन को सफल बनाने में उत्तर प्रदेश सरकार का कंधा से कंधा मिलाकर सहयोग करेगा.

ये भी पढ़ेंः प्रयागराज महाकुंभ के लिए सीएम धामी को न्योता, अतिरिक्त जल और परिवहन की व्यवस्था करेगी सरकार

ये भी पढ़ेंः प्रयागराज कुंभ 2025: हरिद्वार से दही चावल खाकर रवाना हुई संत मंडली, मस्जिद सर्वे व मदरसों की जांच पर दिया ये बयान

देहरादूनः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ- 2025 में उत्तराखंड का अपना पवेलियन होगा. इसके लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने उत्तराखंड को सेक्टर- 7 कैलाशपुरी मार्ग, पूर्वी पटरी प्रयागराज में 100×400 वर्ग फिट भूमि निःशुल्क आवंटित कर दी है. जिस भूमि पर उत्तराखंड का पंडाल सजेगा. साथ ही महाकुंभ में आने वाले लोगों को उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी. प्रयागराज में भूमि आवंटन के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है.

प्रयागराज महाकुंभ-2025 की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है तो दूसरी ओर उत्तराखंड में भी मेलार्थियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने संबंधित काम शुरू हो गया है. दरअसल, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने महाकुंभ मेले में उत्तराखंड के पंडाल के लिए अलग से भूमि आवंटन का अनुरोध उत्तर प्रदेश सरकार से किया था. लिहाजा, सीएम धामी के अनुरोध पर ये भूमि आवंटित कर दी गई है. जहां पर उत्तराखंड सरकार मेलार्थियों के लिए सभी जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था करेगी. पंडाल के जरिए उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति की झलक भी देश-दुनिया भर से आए लोगों को देखने को मिलेगी.

सीएम धामी ने प्रयागराज महाकुंभ को देखते हुए हाल ही में अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी. जिस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उत्तराखंड से प्रयागराज महाकुंभ में प्रतिभाग करने वाले साधु-संतों और अन्य सभी आम लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाए. इसके साथ ही लोगों की सुविधा के लिए परिवहन की व्यवस्था भी सरकार करने जा रही है. वहीं, सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड, मां गंगा और यमुना का उद्गम क्षेत्र उत्तराखंड है. प्रयागराज इन दोनों पवित्र नदियों का संगम स्थल है. उत्तराखंड पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ प्रयागराज महाकुंभ-2025 में भागीदारी करेगा, साथ ही इस महा आयोजन को सफल बनाने में उत्तर प्रदेश सरकार का कंधा से कंधा मिलाकर सहयोग करेगा.

ये भी पढ़ेंः प्रयागराज महाकुंभ के लिए सीएम धामी को न्योता, अतिरिक्त जल और परिवहन की व्यवस्था करेगी सरकार

ये भी पढ़ेंः प्रयागराज कुंभ 2025: हरिद्वार से दही चावल खाकर रवाना हुई संत मंडली, मस्जिद सर्वे व मदरसों की जांच पर दिया ये बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.