हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में हार पर कांग्रेस का दिल्ली में मंथन, निशाने पर EVM और सरकारी तंत्र, कोर्ट जाने की है तैयारी - CONGRESS PONDERS OVER DEFEAT

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर मंथन जारी है. ईवीएम को लेकर गड़बड़ी की बात कांग्रेस की ओर से कही गई.

Discussion on EVM tampering
Discussion on EVM tampering (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 9, 2024, 5:13 PM IST

Updated : Nov 9, 2024, 8:16 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर प्रदेश कांग्रेस की गठित कमेटी दिल्ली में चुनाव हारे उम्मीदवारों से ईवीएम और सरकारी तंत्र के दुरुपयोग को लेकर जानकारी ली. कमेटी के सामने कांग्रेस के हारे हुए करीब तीस उम्मीदवार पेश हुए. बाकी उम्मीदवारों से कमेटी अन्य माध्यमों से इस पर बातचीत करेगी.

कांग्रेस का ईवीएम पर निशाना: जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के ज्यादातर उम्मीदवारों ने कमेटी के सामने ईवीएम और सरकारी तंत्र के दुरुपयोग को अपनी हार का जिम्मेदार ठहराया है. अब कांग्रेस की यह कमेटी बाकी उम्मीदवारों से बात कर रिपोर्ट हाईकमान को देगी. जिसके बाद कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है. बता दें कि हरियाणा कांग्रेस की चुनाव में हार को लेकर इस मंथन में सभी हारे हुए कैंडिडेट की राय ली गई है कि क्या वह ईवीएम और सरकारी तंत्र के दुरुपयोग पर उनकी क्या राय है? कमेटी के अध्यक्ष सभी उम्मीदवारों की राय आलाकमान को देंगे और उसके बाद फिर हरियाणा कांग्रेस कोर्ट जा सकती है.

ईवीएम में गड़बड़ी की रिपोर्ट: कमेटी के अध्यक्ष करण दलाल ने मीडिया में दिए बयान में कहा कि उम्मीदवारों ने रिपोर्ट उन्हें दे दी है. EVM को लेकर कहा क्या गड़बड़ियां हुई है. या क्या उनके पास सबूत हैं. वह भी हमें दिए गए हैं. वे रिपोर्ट हाईकमान को सौंपेंगे. इसके ऊपर आलाकमान डिसाइड करेगा कि कोर्ट जाना है और कब जाना है. जो कैंडिडेट आज नहीं आए हैं. उनसे भी राय ली जाएगी कि उनका क्या मानना है.

वहीं, बैठक में वरिष्ठ नेता तौर पर पहुंचे कांग्रेस नेता चौधरी वीरेंद्र ने मीडिया को बयान दिया है कि हमने सबकी राय ली है. हम जल्द कोर्ट जाएंगे. उन्होंने कहा कि रिजल्ट आने के 45 दिन के अंदर कोर्ट जाना होता है. अभी 15 दिन बचे हैं. सब कैंडिडेट को दिल्ली आना जरूरी नहीं था. जो नहीं आए उनकी भी राय ली जाएगी.

कांग्रेस कमेटी की बैठक खत्म: गौरतलब है कि कांग्रेस की फेक्ट फाइंडिंग कमेटी की अहम बैठक करण दलाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह व सह प्रभारी जितेंद्र बघेल समेत तमाम कई वरिष्ठ नेता पहुंचे. बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह और पूर्व अध्यक्ष धर्मपाल मलिक ,आफताब अहमद चुनाव हारने वाले 39 प्रत्याशी भी मौजूद रहे. इन सभी नेताओं ने चुनाव में हुई हार के कारण बताए. इन सभी नेताओं ने हार का लेखा-जोखा बैठक में रखा. इसके अलावा, बाकी हारे हुए उम्मीदवारों से भी बातचीत होगी.

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाए आरोप: इस दौरान कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी ने धन बल और सत्ता बल का जमकर दुरुपयोग किया है. निर्दलीय और क्षेत्रीय दलों को बीजेपी ने पैसे बांटे हैं. कांग्रेस के वोट बांटने के लिए बीजेपी ने जमकर रुपये बांटने का काम किया है. वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी पर ईवीएम में धांधली करने के भी आरोप जड़े हैं. कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि 99 फीसदी बैटरी से स्पष्ट हो जाता है कि धांधली की गई है.

'सरकार ने अधिकारियों का किया दुरुपयोग': वहीं, मीटिंग के बाद कमेटी के चेयरमैन करण सिंह दलाल ने कहा कि एक-एक कर सभी नेताओं से पूछा गया कि हार के क्या कारण रहे? कहां चुनाव आयोग की तरफ से चूक रही, कहां अधिकारियों ने दुरुपयोग किया, कहां सरकारी तंत्र फेल रहा? मौजूदा सांसदों से भी राय मांगी गई. सभी हमारे संपर्क में है. हरियाणा में कांग्रेस का चुनाव था. लेकिन अचानक रातोंरात चुनाव बदल गया. चुनाव आयोग भाजपा की कठपुतली बना हुआ है. सरकार ने अधिकारियों का दुरुपयोग किया है. सभी नेताओं ने चुनाव में गड़बड़ी की बात कही है. इसके अलावा, किसी और मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई. अब रिपोर्ट हाईकमान को दी जाएगी. इसके बाद कोर्ट जाएंगे.

बैठक के बाद बोले बघेल: मीटिंग के बाद जितेंद्र बघेल ने कहा कि मीटिंग अच्छे तरीके से हुई है. मीटिंग में लगभग सभी कैंडिडेट आए. EVM के दुरुपयोग से लेकर चुनाव में किस तरह की अनियमतताएं रहीं, इसको लेकर बातचीत की गई. कैंडिडेट्स से सबूत लिए गए हैं. कुछ सबूत हम लेंगे, जिनके पास जो आधार है. वह मुहैया करवाएगा. 8 मेंबर कमेटी अपनी अलग मीटिंग करना चाहेगी, तो कर सकती है. हम इस मीटिंग की रिपोर्ट हाईकमान को देंगे.

ये भी पढ़ें:हिसार पहुंची सांसद कुमारी शैलजा, कहा- नेता प्रतिपक्ष हाईकमान करेगी तय

ये भी पढ़ें:हरियाणा चुनाव में मिली करारी हार पर कांग्रेस का मंथन, 9 नवंबर को कमेटी करेगी खुलासा

Last Updated : Nov 9, 2024, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details