बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फंसी गोली को निकालने में दब गया ट्रिगर, बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग के चक्कर में गई थी युवक की जान - HARSH FIRING AT BIRTHDAY

बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग से छात्र रिशु कुमार की मौत के मामले में पुलिस ने उसके दोस्त उत्कर्ष को गिरफ्तार कर लिया है.

पटना हर्ष फायरिंग
पटना हर्ष फायरिंग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 26, 2024, 2:28 PM IST

Updated : Dec 27, 2024, 12:19 PM IST

पटना: बिहार में बर्थडे पार्टी और शादी में हर्ष फायरिंग ट्रेंड बन गया है. पुलिस के लाख प्रयास करने के बाद भी हर्ष फायरिंग का मामला कम नहीं हो रहा है. पटना में 11वीं की छात्र रिशु कुमार की गोली लगने से मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने एक लड़के को गिरफ्तार किया है. उसने पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले राज खोला है.

हर्ष फायरिंग में फंस गई गोली:पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार उत्कर्ष कुमार ने बताया कि अनीश का जन्मदिन था. केयरटेकर शुभम अनीश और रिशु के साथ रहता था. उस पार्टी में हनी सिंह हथियार लेकर आया था. जिसमें यह प्लान बना कि बर्थडे पार्टी में सभी को पिस्तौल फायरिंग करना है. अनीश का बर्थडे काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया. प्लान के मुताबिक बर्थडे ब्वाय अनीश ने फायरिंग की, उसके बाद शुभम ने फायर किया तो गोली फंस गई.

गोली निकालने में दब गया ट्रिगर:पिस्तौल में गोली फंसते ही सभी का मूड अपसेट हो गया है और सभी मिलकर फंसी गोली को निकालने में जुट गए. फंसी गोली को निकाल ही रहे थे कि किसी से ट्रिगर दब गया और गोली फायर होकर सीधे रिशु के गले में लग गई. इसके बाद इसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां रिशु की मौत हो गई.

सलाह पार्टी में फायरिंग का बना था प्लान: जेल जाने से पहले पूछताछ में गिरफ्तार उत्कर्ष ने बताया है कि कुछ दिन पहले भी छत पर सभी दोस्तों के साथ सलाह पार्टी हुई थी. उस दिन भी काफी सारे दोस्त आए थे. उस दिन सभी दोस्तों ने मिलकर प्लान बनाया था कि अनीश का बर्थडे काफी शानदार तरीके से मनाया जाएगा और सभी फायरिंग करेंगे.

हर्ष फायरिंग में रिशु को लगी थी गोली:बता दें कि पटना के श्री कृष्णा पुरी थाना क्षेत्र में एनडीए की तैयारी करने वाले छात्र रिशु कुमार को सोमवार की रात बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग में गले में गोली लगी थी. जिसके बाद इलाज के दौरान उदयन अस्पताल में मौत हो गई थी. वहीं रिशु के परिजन ने उत्कर्ष, शुभम, अनीश समेत अन्य दो अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है.

"उत्कर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इसमें शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास में जुटी है."-पंकज कुमार, श्री कृष्णा पुरी थानाध्यक्ष

छापेमारी में पुलिस को मिला मोबाइल नंबर:दरअसल, पूरा मामला 23 दिसंबर की देर रात 11 से 12 बजे की है. श्री कृष्णा पुरी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस पश्चिमी आनंदपुरी इलाके में स्थित साइन कृपा अपार्टमेंट से एक लड़के को गिरफ्तार किया है. वह आनंदपुरी गांधीनगर स्थित मकान नंबर 54 की छत पर बर्थडे पार्टी में शामिल था. पुलिस अन्य दोस्तों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Dec 27, 2024, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details