हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आपदा प्रभावित समेज क्षेत्र के 85 KM दायरे में चलेगा सर्च ऑपरेशन, जगत सिंह नेगी ने लिया जायजा - Shimla Samej Cloudburst - SHIMLA SAMEJ CLOUDBURST

Cloudburst Affected Area Samej Rampur: शिमला जिले के रामपुर में समेज में बादल फटने से आई आपदा में 36 लोग लापता हो गए. आज प्रशासन की टीम और राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने समेज पहुंच कर प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया.

रामपुर के समेज में बादल फटा
रामपुर के समेज में बादल फटा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 1, 2024, 10:01 PM IST

रामपुर बुशहर:हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. जिसका जायजा लेने राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी आज शाम रामपुर के समेज पहुंचे. जहां उन्होंने बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन को जल्द से जल्द प्रभावित क्षेत्र में बिजली, पानी और सड़क सहित सभी मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त के निर्देश दिए.

कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने लिया आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायजा (ETV Bharat)

वहीं, उन्होंने प्रभावित परिवारों से मिलकर उनका हौंसला बढ़ाया और प्रदेश सरकार की ओर से उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया. इस दौरान 7वें राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक रामपुर नंद लाल, उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

बता दें कि 31 जुलाई देर रात रामपुर के झाकड़ी क्षेत्र से सटे समेज खड्ड में बादल फटने से आई आपदा में 36 लोग लापता हो गए. जिला प्रशासन ने इन लोगों को रेस्क्यू करने के लिए आज सुबह साढ़े पांच बजे से बचाव कार्य आरंभ कर दिया. उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी सुबह ही मौके पर पहुंचे. इस दौरान उपायुक्त ने बचाव कार्यों की निगरानी की.

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने समेज का किया दौरा (ETV Bharat)

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा, "जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिला प्रशासन, पुलिस सहित सभी विभाग एक जुट होकर बचाव कार्य में लगे हुए है. करीब 85 किलोमीटर तक के क्षेत्र में बचाव कार्य को किया जाना है. इस बचाव कार्य को लेकर प्रभावित क्षेत्र को छह हिस्सों में बांटा गया है. 36 लोग लापता हैं, इनमें से तीन लोग कुल्लू क्षेत्र से संबध रखते है. जबकि 33 शिमला क्षेत्र में रह रहे थे. कुछ हिस्से की निगरानी एसडीएम कुमार सैन कर रहे हैं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आर्मी, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, पुलिस, होमगार्ड और अग्निशमन दल को बचाव कार्य टीम में शामिल किया गया है".

ये भी पढ़ें:"लोगों की जान बचाना सरकार की पहली प्राथमिकता, आपदा के हालातों से निपटना बड़ी चुनौती", सीएम सुक्खू से ETV भारत की खास बातचीत

पुलिस को प्राथमिक सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल एसडीआरएफ, पुलिस, होम गार्ड अग्निशमन दल की टीम बनाकर मौके के लिए रवाना किया. लेकिन घटना स्थल पर पहुंचना काफी चुनौती भरा था. घटना स्थल तक जाने वाली सड़क दोनों तरफ टूट चुकी थी. ऐसे में बचाव दल दो किलोमीटर पैदल चलकर घटना स्थल पर पहुंचा. देर रात को समेज में भारी बारिश और बादल फटने से कई घर बह गए. सुबह से ही बचाव कार्य शुरू कर किए गए. बचाव कार्य में लगी टीम को अलग-अलग स्थानों पर ठहराया गया है, इसमें कुछ स्थानीय युवक मंडल और लोग भी मदद कर रहे हैं.

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने समेज का किया दौरा (ETV Bharat)

एडीसी को डिप्टी इंसीडेंट कमांडर किया नियुक्त:उपायुक्त ने अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा को डिप्टी इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया है, जो सुन्नी कोलडैम में ही तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही आपदा में लापता लोगों को कोलडैम में ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन की निगरानी करेंगे. वीरवार को दिन भर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन कोई रेस्क्यू नहीं हो पाया.

समेज में बादल फटने से लेकर अब तक का अपडेट

  1. 31 जुलाई देर रात 12ः15 बजे बादल फटने की घटना.
  2. झाकड़ी पुलिस स्टेशन में सुबह सवा तीन बजे के करीब पंचायत उप प्रधान ने घटना की सूचना दी.
  3. हेड कांस्टेबल संजीव की अगुवाई में पुलिस की टीम घटना स्थल के लिए साढ़े तीन बजे रवाना हुई.
  4. करीब पौने चार बजे ग्रीनको कंपनी की ओर से एसडीएम रामपुर निशांत तोमर को सूचना मिली.
  5. चार बजे एसडीएम ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पैरामिलिटरी फोर्स और पुलिस से संपर्क कर लिया गया था.
  6. करीब पांच बजे एसडीएम रामपुर अपनी टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए.
  7. सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर एसडीएम घटनास्थल पर पहुंचे.
  8. खड्ड के दूसरी तरफ 10 लोग फंसे हुए थे, जिन्हें रेस्क्यू करने में करीब चार घंटे लगे.
  9. सुबह 7 बजे के करीब सभी बचाव दल घटना स्थल पहुंचे.
  10. सुबह सवा दस बजे के करीब उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी घटना स्थल पर पहुंचे.
  11. सुबह साढ़े दस बजे तक सभी लोगों को रेस्कयू कर लिया गया.
  12. दोपहर करीब 12 बजे रेस्क्यू अभियान के दौरान दो लोगों का शव मिला.

ये भी पढ़ें:हिमाचल आपदा: जान-माल का करोड़ों रुपये का नुकसान, 4 लोगों की मौत इतने लोग अब भी लापता

एक पल भी नहीं सोए प्रत्यक्षदर्शी:ग्रीनको प्रोजेक्ट में रात्रि डयूटी के दौरान तीन कर्मी थे. इनमें सुरक्षा कर्मी पूर्ण, इंजीनियर पदम और इलेक्ट्रिशियन हितेष शामिल थे. जब रात को बादल फटा तो तीनों ने इसकी सूचना प्रोजेक्ट के आला प्रबंधन को दी. तीनों यहां से निकलना चाहते थे, लेकिन बाहर पानी अधिक होने के कारण वह अंदर ही फंस गए थे. सुबह सात बजे ये तीनों यहां से रेस्क्यू किए गए. पूर्ण ने बताया कि जब अचानक पानी खड्ड में बढ़ गया तो हमने बाहर जाने की कोशिश करनी चाही, लेकिन तीनों ने फिर फैसला लिया कि टनल के अंदर ही रूक कर सुबह तक का इंतजार करें. रात को बिजली भी नहीं थी, ऐसे में गांव के बारे में अंदाजा नहीं लगाया जा रहा था. ये रात हमारे लिए भयानक रात थी. हम पूरी रात जागते रहे और एक पल के लिए भी नहीं सोये.

प्रभावित क्षेत्र को छह हिस्सों में बांटा:आपदा प्रभावित क्षेत्र में बचाव कार्य चलाने के लिए जिला प्रशासन ने क्षेत्र को छह हिस्सों में बांटा है. पहले हिस्से में एनडीआरएफ की टीम, दूसरे हिस्से में भारतीय सेना, तीसरे में सीआईएसएफ, चौथे में आईटीबीपी, पांचवें और छठे हिस्से में पुलिस, होम गार्ड और त्वरित कार्रवाई दल की तैनाती की गई है.

बुशहर सदन में ठहराए जाएंगे प्रभावित:इस घटना में आपदा प्रभावित लोगों को बुशहर सदन रामपुर में ठहराया जाएगा. इसके लिए पूरे भवन को स्थानीय प्रशासन ने अपने नियंत्रण में ले लिया है. इसके साथ ही यहां पर सारी औपचारिकताएं और सुविधाएं सुनिश्चित की जाएगी. यहां पर करीब 100 लोगों को ठहराने की क्षमता तैयार की गई है.

ये भी पढ़ें:रामपुर समेज में लापता 33 लोगों की सूची जारी, रोजी रोटी की तलाश में आए थे कई प्रवासी

7वें राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष ने किया निरीक्षण:7वें राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक नंद लाल ने घटना स्थल का दौरा किया. उन्होंने अधिकारियों को बचाव कार्यों में तीव्रता लाने के आदेश दिए है. उन्होंने कहा कि लापता लोगों को ढूंढ़ने लिए प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस पूरी तरह प्रयासरत है. प्रभावितों को राहत राशि जारी कर दी गई है.

जनता टोल फ्री नंबर 1077 नंबर पर सूचना दें:जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आपातकालीन नंबर जारी किया है. आपदा से जुड़ी हुई कोई भी जानकारी टोल फ्री नंबर 1077 पर सांझा कर सकते है. इसके अलावा जिला शिमला के लिए चार हेल्पलाईन जारी की गई है, जिनमें 0177-2800880, 2800881, 2800882 और 2800883 है. वहीं, व्हाट्सएप नंबर 94594-55841 भी जारी कर दिया है. इस पर सूचना साझा कर सकते है. इसके अलावा किसी भी आपदा के दौरान इन नंबरों के माध्यम से सही सूचना भी प्राप्त कर सकते है.

36 लापता लोगों की पहचान:अभी तक 36 लोगों के लापता होने की सूचना है. इनमें 33 लोग जिला शिमला क्षेत्र में रह रहे थे, जिसमें 4 प्रवासी मजदूर, 8 लोग कंदराहड़ और खुश्वा क्षेत्र से, 7 कर्मचारी ग्रींको प्रोजेक्ट समेज के और 14 स्थानीय निवासी समेज गांव के लापता हैं. इसके अलावा 3 लोग जिला कुल्लू से संबंध रखते हैं.

समेज से लापता प्रवासी श्रमिकों की सूची
1. ममता पत्नी राज कुमार पांडे, निवासी झारखंड
2. मुस्कान पुत्री राज कुमार पांडे, निवासी झारखंड
3. रूपनी देवी पत्नी भोला नाथ, निवासी उरांव, झारखंड
4. अंजलि पुत्री भोला नाथ निवासी उरांव, झारखंड

कुशवा बाइफ्रिकेशन के पास कंदराहड़, रामपुर से लापता लोगों की सूची
1. सूरत राम (58 वर्ष), निवासी गांव कनराहड़
2. संतोष कुमारी (54 वर्ष), निवासी गांव कंदराहड़
3. नीरज कुमार (30 उम्र), निवासी गांव कंदराहड़
4. अर्चना (23 वर्ष), निवासी गांव कंदराहड़
5. अनीता (40 वर्ष), निवासी गांव कंदराहड़
6. योग प्रिया (11 वर्ष), निवासी गांव कंदराहड़
7. मुकेश (19 वर्ष), निवासी गांव कंदराहड़
8. वेद राज (55 वर्ष), निवासी निरमंड कुल्लू

ग्रीनको समेज हाइड्रो एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड से लापता लोगों की सूची
1. पुष्प देव शर्मा, निवाली ग्राम खुन्ना, रामपुर
2. हरदीप सिंह, निवासी ग्राम नगरोटा बगवा, कांगड़ा
3. हरदेव सिंह, निवासी ग्राम सैंज, कुल्लू
4. अजय कुमार, निवासी शिलाई, सिरमौर
5. भाग चंद, निवासी शिंगला, रामपुर
6. सिद्धार्थ खेड़ा, निवासी कांगड़ा
7. रूप सिंह, निवासी गांव सिका सेरी सरपारा, रामपुर

ये भी पढ़ें:अनुराग ठाकुर ने सीएम सुक्खू से की बात, हिमाचल में आई आपदा के हालातों पर की चर्चा

समेज गांव से लापता लोगों की सूची
1. शिक्षा (37 वर्ष), निवासी रामपुर
2. जिया (15 वर्ष), निवासी गांव समेज, रामपुर
3. कल्पना (34 वर्ष) निवासी, सनैल गांव कांदरी, रामपुर
4. अक्षिता पुत्री जय सिंह स्नैल उम्र 07 वर्ष से अधिक
5. अद्विक (4 वर्ष), निवासी गांव समेज, रामपुर
6. कृष्णा देवी (70 वर्ष), निवासी ग्राम सरपारा, रामपुर
7. श्याम सिंह पुत्र (39 वर्ष), निवासी गांव समेज, रामपुर
8. आरुषि (13 वर्ष), निवासी गांव समेज, रामपुर
9. अरुण (15 वर्ष), निवासी गांव समेज, रामपुर
10. सरस्वती (33 वर्ष), निवासी, गांव समेज, रामपुर
11. तनु केदारटा (15 वर्ष), निवासी, गांव समेज, रामपुर
12. रानू केदारटा (16 वर्ष), निवासी, गांव समेज, रामपुर
13. आरुषि, निवासी, गांव समेज, रामपुर
14. मंगला देवी (70 वर्ष), निवासी, गांव समेज, रामपुर

जिला कुल्लू से संबंधित 3 लोग लापता
1. नेवता देवी
2. जीऊ राम
3. वेदू

ये भी पढ़ें:इतनी ज्यादा बारिश भी नहीं हुई, लेकिन अचानक ही मच गई तबाही, ग्रामीणों ने सुनाई बादल फटने के बाद आई आपदा की कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details