पटना: डिजिटल दुनिया में सभी के हाथ में महंगे एंड्रॉयड मोबाइल देखने को मिलता है. लोगों की जिंदगी ऐसी हो गई है कि बिना मोबाइल के कोई 5 मिनट भी नहीं रह सकता. इस जीवन शैली में मोबाइल ही लोगों का दोस्त बन गया है. मोबाइल के जरिए ही लगभग सभी काम हो जाते हैं. ऐसे में मोबाइक का देखभाल भी जरूरी होता है. खासकर मोबाइल चार्ज करने का टिप्स हर किसी को पता होना चाहिए.
खराब केवल से चार्ज करना नुकसानदेयः काम के कारण लोग हमेशा मोबाइल को फुल चार्ज रखते हैं लेकिन मोबाइल चार्ज करने से पहले लोगों को कई बातों का ध्यान रखना होता है. जब मोबाइल को चार्ज कर रहे हैं तो आपका चार्जर केबल सही होना चाहिए. जब मोबाइल पुराना होता है तो बैटरी बैकअप कम हो जाती है और लोग दिन भर में 2-3 बार मोबाइल चार्ज करते हैं. कई बार चार्जर का केबल कटा होता है, जिससे मोबाइल चार्ज करना नुकसान हो सकता है.
विशेष ध्यान देने की जरूरतः मोबाइल मैकेनिक संतोष कुमार चौबे ने बताते हैं कि जब मोबाइल पुराना होने लगता है तो केबल भी पुराना होता है. चार्जर केबल को हमेशा मोड़ कर रखते हैं जिससे केबल कई जगह से टूट जाता है. टूटे केबल से मोबाइल चार्ज करने के समय विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है.
"कई बार पुराना चार्जर से मोबाइल चार्ज स्लो होता है. कटे चार्जर केबल से मोबाइल चार्ज करना खतरनाक साबित हो जाता है. बिजली पलक में चार्जर को लगाते हैं और टूटे हुए केवल को जैसे छूते है तो आपको झटका लग सकता है. इसके अलावे मोबाइल की बैटरी को भी नुकसान पहुंचता है. इससे बैटरी की लाइफ भी कम हो जाती है. मोबाइल कम बैकअप देने लगता है."- संतोष कुमार चौबे, मोबाइल मैकेनिक