पटना: बीते रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पटना में रोड शो हुआ. पीएम के रोड शो को लेकर के लोगों की ओर से अलग-अलग तैयारी की गई थी. लेकिन पटना के दिव्यांग आर्टिस्ट जोगिंदर ने पीएम को एक खास तोहफा प्रदान किया जिसका पीएम ने जमकर तारीफ की. यह तोहफा कुछ और नहीं बल्कि पीएम मोदी का मुखौटा है जिसे पाकर पीएम मोदी काफी खुश हुए. इसका वीडियो भी नरेंद्र मोदी नाम से यूट्यूब पर पोस्ट किया गया है.
रोड शो के दौरान कलाकार को बुलायाः ईटीवी भारत ने दिव्यांग आर्टिस्ट जोगिंदर के हाथों बनाए गए मुखौटा को लेकर खबर भी लिखी थी. इस खबर को देखने के बाद सीएमओ की ओर से बिहार बीजेपी कार्यालय को फोन आया था. बिहार बीजेपी के नेताओं ने प्रधानमंत्री के रोड शो जहां से शुरू होना था वहां पर आर्टिस्ट को बुलाया गया. रोड शो के लिए प्रधानमंत्री जैसे ही अपने गाड़ी से निकलकर रथ पर सवार होने चले उनकी नजर अपने मुखौटा पर पड़ा.
मास्क के साथ आर्टिस्ट जोगिंदर (Etv Bharat)
पीएम ने दी शुभकामनाः दिव्यांग आर्टिस्ट जोगिंदर प्रधानमंत्री का मुखौटा अपने हाथ में लिए खड़ा था. प्रधानमंत्री उनके पास पहुंचकर मुखौटा को देखा, मुखौटा के बारे में पूछा. इसके बाद उन्होंने जोगिंदर की कलाकारी देखकर खूब खुश हुए. पीएम ने जोगिंदर से कहा कि आप आगे बढ़े. देश में कलाकार और आर्टिस्ट की एक अलग पहचान है. अपनी पहचान के बदौलत आगे बढ़ते रहे यही शुभकामना है.
पांच तत्वों से बना है मुखौटाः बता दे कि जोगिंदर ने पांच तत्वों को मिलाकर प्रधानमंत्री का मुखौटा तैयार किया था. इसमें गाय का गोबर, घी, फुल, आम का पत्ता, शमी का पत्ता आदि मिलाकर पांच तत्वों से तैयार इस मुखौटा को देख प्रधानमंत्री काफी खुश हुए. जोगिंदर ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया. कहा कि एक दिव्यांग आर्टिस्ट होने के नाते मेरे हाथ से तैयार किए गए मुखौटा को प्राथमिकता से दिखाए जिसके बदौलत हम प्रधानमंत्री से मिल सके. लाखों की भीड़ में प्रधानमंत्री मेरे हाथ में मुखौटा देखकर रुक गए.
आर्टिस्ट जोगिंदर के द्वारा बनाया गया पीएम मोदी का मास्क (Etv Bharat)
पीपल के पत्ते पर तस्वीर बनाता है जोगिंदरः बता दें कि आर्टिस्ट जोगिंदर का यह कोई नया कारनामा नहीं है. इसके पहले वह कई नेताओं की तस्वीर पीपल के पत्ते पर बना कर गिफ्ट कर चुके हैं. अब उन्होंने आगे का सपना सजाया है कि मैं प्रधानमंत्री के लिए एक ऐसी तस्वीर बनाऊंगा जो आज तक किसी आर्टिस्ट ने नहीं बनाया होगा. लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद बहुमत के साथ जब नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे तो मैं बिहार बीजेपी कार्यालय पहुंचकर उन्हें गिफ्ट करुंगा.
यह भी पढ़ेंःPM का जबरा फैन है पटना का जोगिंदर, किया है ऐसा काम कि मंत्रमुग्ध हो जाएंगे मोदी - PM Modi mask from cow dung