पटनाः1 जून को होनेवाले आखिरी चरण के चुनाव से पहले ही NDA और INDIA गठबंधन केंद्र में सरकार बनाने का दावा करने लगे हैं. सीपीआईएमल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्यने भी दावा किया है कि इस चुनाव में INDI गठबंधन को बढ़त मिल चुकी है और 4 जून से देश में राजनीतिक बदलाव की शुरुआत होगी.
आखिरी चरण के बाद मिल जाएगी निर्णायक बहुमतःदीपाकंर भट्टाचार्य ने कहा कि "INDI गठबंधन को शुरुआती बढ़त मिल चुकी है और ये बढ़त आखिरी चरण के चुनाव के बाद निर्णायक बहुमत में तब्दील हो जाएगी और 4 जून के बाद देश में नयी सरकार का गठन होगा."
'10 साल से मोदी ने परेशान कर रखा है': दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि पिछले 10 साल से मोदीजी ने देश को परेशान कर रखा है. देश के संवैधानिक ढांचे पर लगातार हमले हो रहे हैं. 4 जून से देश में राजनीतिक बदलाव की शुरुआत होगी. निश्चित तौर पर इस बार केंद्र में INDI गठबंधन की सरकार बनेगी.
'INDI गठबंधन से अलग नहीं हैं ममता':1 जून को INDI गठबंधन की होनेवाली बैठक में ममता के शामिल नहीं होने के सवाल पर दीपांकर ने कहा कि 1 जून को कोलकाता में चुनाव है इसलिए ममता जी का बैठक में शामिल होना संभव नहीं है. इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि ममता जी गठबंधन के साथ नहीं हैं.
'देश के फैसले के साथ नीतीश को रहना चाहिए':आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के इस बयान पर कि 4 जून को नीतीश जी बड़ा फैसला लेंगे दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि "ये तो नीतीशजी से पूछिये, लेकिन इतना तय है कि देश की जनता ने एक फैसला ले लिया है और नीतीशजी को भी देश के फैसले के साथ रहना चाहिए."