बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'4 जून के बाद दिल्ली में बनेगी नयी सरकार'- माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य का बड़ा दावा - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

DIPANKAR BHATTACHARYA: सीपीआईएमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने दावा किया है कि 4 जून के बाद देश में INDIA ब्लॉक्स की सरकार बनेगी. दीपांकर ने कहा कि जनता ने फैसला ले लिया है और आखिरी चरण के बाद गठबंधन को निर्णायक बहुमत मिल जाएगा, पढ़िये पूरी खबर

दीपांकर भट्टाचार्य
दीपांकर भट्टाचार्य (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 29, 2024, 4:50 PM IST

दीपांकर भट्टाचार्य (ETV BHARAT)

पटनाः1 जून को होनेवाले आखिरी चरण के चुनाव से पहले ही NDA और INDIA गठबंधन केंद्र में सरकार बनाने का दावा करने लगे हैं. सीपीआईएमल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्यने भी दावा किया है कि इस चुनाव में INDI गठबंधन को बढ़त मिल चुकी है और 4 जून से देश में राजनीतिक बदलाव की शुरुआत होगी.

आखिरी चरण के बाद मिल जाएगी निर्णायक बहुमतःदीपाकंर भट्टाचार्य ने कहा कि "INDI गठबंधन को शुरुआती बढ़त मिल चुकी है और ये बढ़त आखिरी चरण के चुनाव के बाद निर्णायक बहुमत में तब्दील हो जाएगी और 4 जून के बाद देश में नयी सरकार का गठन होगा."

'10 साल से मोदी ने परेशान कर रखा है': दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि पिछले 10 साल से मोदीजी ने देश को परेशान कर रखा है. देश के संवैधानिक ढांचे पर लगातार हमले हो रहे हैं. 4 जून से देश में राजनीतिक बदलाव की शुरुआत होगी. निश्चित तौर पर इस बार केंद्र में INDI गठबंधन की सरकार बनेगी.

'INDI गठबंधन से अलग नहीं हैं ममता':1 जून को INDI गठबंधन की होनेवाली बैठक में ममता के शामिल नहीं होने के सवाल पर दीपांकर ने कहा कि 1 जून को कोलकाता में चुनाव है इसलिए ममता जी का बैठक में शामिल होना संभव नहीं है. इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि ममता जी गठबंधन के साथ नहीं हैं.

'देश के फैसले के साथ नीतीश को रहना चाहिए':आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के इस बयान पर कि 4 जून को नीतीश जी बड़ा फैसला लेंगे दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि "ये तो नीतीशजी से पूछिये, लेकिन इतना तय है कि देश की जनता ने एक फैसला ले लिया है और नीतीशजी को भी देश के फैसले के साथ रहना चाहिए."

'काउंटिंग के दौरान रहेंगे मुस्तैद':ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका को लेकर पूछे गये सवाल पर दीपांकर ने कहा कि ईवीएम को लेकर कई सवाल खड़े हुए हैं, लेकिन हमें देश की जागरूक जनता पर भरोसा है. जैसा कि सिब्बल साहब ने कहा है कि सारे काउंटिग एजेंट मुस्तैद रहेंगे ताकि काउंटिग में कोई गड़बड़ी नहीं कर सके.

'1 जून की बैठक में पीएम पद पर फैसला नहीं':दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि 1 जून की बैठक में INDI गठबंधन के नेता आगे की रणनीतियों पर विचार-विमर्श करेंगे. हालांकि अभी प्रधानमंत्री पद को लेकर कोई चर्चा नहीं होगी. 4 जून के बाद ही प्रधानमंत्री पद को लेकर गठबंधन फैसला लेगा.

1 जून को आखिरी चरण की वोटिंग, 4 को आएगा रिजल्टःबता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को होनेवाली है. आखिरी चरण में बिहार की 8 लोकसभा सीटों सहित 57 सीटों पर वोटिंग होगी. आखिरी चरण की वोटिंग के दो दिनों बाद यानी 4 जून को नतीजे आएंगे जिसके बाद केंद्र में नयी सरकार की गठन का रास्ता साफ होगा.

ये भी पढ़ेंः'चुनाव बाद तय होगा INDIA ब्लॉक का नेता, कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाने पर सहमति'- मल्लिकार्जुन खड़गे - INDIA block Press Conference

'PM का असली परिवार अडानी-अम्बानी जैसे उद्योगपति हैं', दीपांकर भट्टाचार्य का पीएम मोदी पर हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details