डिंडोरी: जिला चिकित्सालय परिसर में शनिवार को टीबी मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सांसद और विधायक सहित कई अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान शहपुरा विधायक ने अपने संबोधन के दौरान नर्सिंग होम के आदिवासी छात्राओं से उनकी फीस जानी और उनके फीस कम करने का भी आश्वासन दिया. इस दौरान वह नर्सिंग होम संचालकों पर भड़क गए.
'जेल भेज दो, ताला लगवा दो', डिंडोरी में मंच से किस पर भड़के विधायक ओमप्रकाश धुर्वे - MLA ANGRY NURSING HOME OWNER
डिंडोरी के शहपुरा से विधायक ओमप्रकाश धुर्वे नर्सिंग होम की हाई फीस को लेकर भड़क गए. उन्होंने कलेक्टर से कहा, ''फीस कम करवाओ.''
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 7, 2024, 7:54 PM IST
टीबी मुक्त भारत अभियान के दौरान शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे मंच से लोगों को संबोधन कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने नर्सिंग होम की छात्राओं से पूछा कि "कितनी छात्राएं आदिवासी वर्ग से पढ़ रही हैं." इसके बाद मौके पर मौजूद छात्राओं में से 3 छात्राएं सामने आईं. विधायक ने उनसे उनकी फीस जानी. जिसमें छात्राओं ने बताया कि, ''उनकी 1 साल की फीस 70 हजार रुपए है.'' छात्राओं की फीस सुनकर विधायक भड़क उठे. उन्होंने फीस कम करने को लेकर मंच पर मौजूद कलेक्टर से कहा कि "कलेक्टर साहब देख लीजिए, नहीं तो जेल भेज दो, ताला लगवा दो."
- कालीचरण महाराज क्यों बोले मुझे जेल में डाल दो, गोली खाने से भी नहीं डरता
- सिंधिया की टेरिटरी में किसका अतिक्रमण? जीतू पटवारी क्यों बोले- जिंदा हो तो जिंदा नजर आओ
फीस कम कराने का दिया आश्वासन
इसके बाद विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने मंच पर ही धीमी आवाज में कलेक्टर से कुछ बातें की और इशारों में उन्हें कुछ बताया. इसके बाद छात्राओं को पूरा भरोसा दिलाया कि उनकी फीस कम हो जाएगी. विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा कि "कलेक्टर को बता दिया है कि कैसे फीस कम करना है. आप लोगों की फीस कम हो जाएगी."