आगर मालवा (PTI)। मध्यप्रदेश की राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा "असदुद्दीन व बीजेपी में गुप्त समझौता है. असदुद्दीन ओवैसी की फंडिंग के सोर्स क्या हैं. भारतीय जनता पार्टी हिंदुओं को भड़काती है, जबकि एआईएमआईएम के ओवैसी द्वारा मुसलमानों को भड़काया जाता है. लेकिन ये दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं और मिलकर काम करते हैं."
दिग्विजय सिंह ने खुद को सच्चा सनातनी बताया
राजगढ़ लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले आगर मालवा जिले के सुसनेर में शुक्रवार रात दिग्विजय सिंह सभा को संबोधित कर रहे थे. दिग्विजय सिंह ने कहा "देश में लोकतंत्र की हत्या की गई है और लोगों को जेल भेजा जा रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सही कहा कि भाजपा दागी नेताओं को साफ करने के लिए वॉशिंग मशीन बन गई है." खुद को सच्चा सनातनी बताते हुए कांग्रेस नेता ने कहा "उनकी पार्टी ने हमेशा सनातन धर्म का समर्थन किया है, जो 'सर्व धर्म समभाव' (सभी धर्म समान हैं) में विश्वास करता है. मैं कट्टर हिंदू और गौसेवक हूं. मैं गोहत्या के खिलाफ हूं, लेकिन मैं इस मुद्दे पर वोट नहीं मांगता.
ALSO READ: |