दिग्विजय सिंह ने साधा निशाना - पीएम मोदी ने सिर्फ बिहार ही नहीं पूरे देश में 'खेला' किया
Digvijay Singh criticise Modi : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ बिहार में ही नहीं, पूरे देश में 'खेला' किया है. उन्होंने एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठाए.
पीएम मोदी ने सिर्फ बिहार ही नहीं पूरे देश में 'खेला' किया
पीएम मोदी ने सिर्फ बिहार ही नहीं पूरे देश में 'खेला' किया
रतलाम।पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सोमवार को रतलाम के डेलनपुर में एक विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बिहार से पहले महाराष्ट्र में भी खेला किया. तीन दिन पहले अजीत पवार पर 70 हजार करोड़ के घोटाले के आरोप लगाए और फिर उन्हें ही सरकार में डिप्टी सीएम बना दिया. असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा के बारे में कौन नहीं जानता. पूरी भारतीय जनता पार्टी ने इन्हें सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री की उपाधि दी थी, वही आज बीजेपी के मुख्यमंत्री बने हुए हैं.
अवसरवादिता में बीजेपी माहिर
दिग्विजय सिंह ने कहा कि 2 साल पहले नीतीश कुमार कह रहे थे कि जीवन के आखिरी सांस तक कभी बीजेपी से समझौता नहीं करूंगा. अमित शाह कह रहे थे कि नीतीश कुमार के लिए हमेशा दरवाजे बंद हैं. दरअसल, अवसरवादिता में बीजेपी माहिर है. नीतीश कुमार बीजेपी के साथ चले गए, ठीक है लेकिन वे वहां कब तक रहेंगे, यह ना तो नीतीश कुमार को मालूम है और न मोदी जी को. दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा भगवान राम को अपमानित कर रही है. धर्म का उपयोग राजनीति में करना भी अपराध है. सभी धर्म एक ही रास्ता बताते हैं इंसानियत का. क्या भाजपा व आरएसएस जिस रास्ते पर जा रही है, क्या यह सद्भावना का रास्ता है.
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर सवाल
दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी व आरएसएस का मंदिर निर्माण का उद्देश नहीं था लेकिन मस्जिद गिराना उद्देश्य था. क्योंकि जब मंदिर मस्जिद का मुद्दा नहीं होगा तब तक वे राजनीति नहीं कर पाएंगे. बीजेपी व आरएसएस अब वाराणसी व मथुरा में मंदिर का मुद्दा भी उठाएंगे. क्या मंदिर मस्जिद के झगड़े से लोगों की बेरोजगारी मिट जाएगी. इससे क्या देश की उन्नति हो जाएगी. बीजेपी ने धर्म के विपरीत काम किया है. शंकराचार्य जी ने भी इस बात को कहा है कि शास्त्रों के विपरीत कार्य हुआ है. अखाड़े को अलग कर दिया और विश्व हिंदू परिषद के लोगों को बिठा दिया गया. निर्मोही अखाड़ा ने राम मंदिर निर्माण के लिए लड़ाई लड़ी थी. वह आरोप लगा रहे हैं 14 सो करोड़ चंदा उगाया गया था. उसका क्या हुआ.
दिग्विजय सिंह ने तहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस 10 से 15 सीट जीत सकती हैं, अगर ईवीएम से चुनाव नहीं हुए तो. जब सारे विपक्षी दल ईवीएम के विरोध में हैं तो चुनाव आयोग उनकी बातों पर गौर क्यों नहीं करता. उन्होंने इंडिया गठबंधन के नेताओं के बिखरने पर कहा कि कोई कहीं नहीं जा रहा है. खुद के लोकसभा चुनाव लड़ने पर कहा कि वह अभी राज्यसभा सदस्य हैं, उनका दो साल का कार्यकाल बाकी है. इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी.