कुचामनसिटी: राजस्थान में डीडवाना कुचामन जिले के जसराणा गांव के तिलोकाराम गावड़िया और उनकी पत्नी भंवरी देवी ने सामाजिक समरसता को मजबूत करने वाला एक संदेश समाज को दिया है. गावड़िया दंपती की बेटी की शादी 15 नवंबर को है, लेकिन उससे पहले सोमवार को गावड़िया परिवार ने कुचामन में जरूरतमंद परिवारों की 8 कन्याओं को बेटी मानकर उनका विवाह कराया.
वाल्मीकि समाज के युवा नेता विमल लखन ने बताया कि कुचामन सिटी के श्री कुचामन गौशाला परिसर में आयोजित हुए इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम का पूरा खर्च त्रिलोकाराम गावड़िया व उनकी धर्मपत्नी भंवरी देवी ने उठाया. शहर के प्रबुद्धजनों की मौजूदगी में 8 दूल्हा-दुल्हन परिणय सूत्र में बंधे. इससे पहले विवाह के दौरान होने वाली तमाम रस्मों और परंपराओं का निर्वहन किया गया.
8 कन्याओं का विवाह कराने वाले तिलोकाराम गावड़िया का मानना है कि जिस जगह गौमाता का निवास होता है, उससे ज्यादा पवित्र जगह कोई नहीं है. गौमाता के शरीर में सभी देवी-देवताओं का वास होता है. गाय माता जहां सुखी रहती है, वहां समृद्धि का भाव होता है. इसी भाव से गौशाला परिसर में विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया और इस आयोजन के पीछे संदेश यह भी है कि समाज में सभी वर्ग समान होते हैं और हमेशा एक दूसरे की मदद करने का जज्बा हमें रखना चाहिए.