गनिया में डायरिया से 26 लोग बीमार, गांव में स्वास्थ्य विभाग ने किया कैंप - Diarrhea in Bemetara - DIARRHEA IN BEMETARA
Diarrhea in Bemetara बेमेतरा में डायरिया से एक साथ 25 से ज्यादा लोग बीमार हो गए. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में शिविर लगाया. बीमार मरीजों का इलाज किया जा रहा है. गांव में घर घर जाकर डायरिया को लेकर अलर्ट किया जा रहा है. Diarrhea wreaks havoc in Bemetara
बेमेतरा: नवागढ़ ब्लॉक के गनिया गांव में डायरिया के कई मरीज सामने आए. डायरिया प्रभावित लोगों को तुरंत नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. कुछ लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई जबकि डायरिया प्रभावित कुछ मरीजों का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर जाकर लोगों को डायरिया फैलने को लेकर अलर्ट और जागरूक कर रही है.
डायरिया प्रभावित लोगों का हो रहा इलाज: गुरुवार को बेमेतरा जिला के नवागढ़ ब्लाक के अंतर्गत आने वाले गनिया गांव में डायरिया से 26 लोग बीमार हो गए गांव में उल्टी दस्त फैलने के बाद 18 लोगों को तुरंत नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. शाम को 12 लोगों को स्वास्थ्य लाभ देकर डिस्चार्ज किया गया. वही 6 लोगों का इलाज नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है.
अस्पताल में डायरिया के मरीज (ETV Bharat Chhattisgarh)
डॉक्टरों ने स्वास्थ्य शिविर लगाकर बांटी दवाई:डायरिया बीमारी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने गनिया गांव में ग्राम पंचायत भवन में शिविर लगाया है. लोगों को दवाईयां बांटी जा रही है. डॉक्टरों की टीम ने लोगों को घर- घर जाकर दवाइयां भी उपलब्ध करा रही है. शाम को बेमेतरा जिला के दो डॉक्टर अशोक बसोड़ ने गनिया जाकर हालात का जायजा लिया. डॉक्टरों को बेहतर इलाज का निर्देश दिया गया है.
लोगों को डायरिया को लेकर जागरूक कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम (ETV Bharat Chhattisgarh)
बीएमओ का दावा गनिया में हालात सामान्य :नवागढ़ के BMO डॉक्टर एमएम रजा ने बताया कि गनिया गांव में डायरिया के प्रकोप से 26 लोग प्रभावित हुए थे जिसमें 20 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. 6 लोगों का इलाज चल रहा है. गांव में हालात सामान्य है. लोगों को स्वास्थ्य शिविर और घर-घर जाकर डायरिया की दवाई बांटी जा रही है.
बेमेतरा के नवागढ़ ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग का कैंप (ETV Bharat Chhattisgarh)